फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र स्थित बैनीवाल गार्डन में सोमवार को आईजी जोन आगरा मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें भारतीय न्याय संहिता 2023 में तीन कानूनों में किए गए बदलावों पर चर्चा की गई, जिन्हें एक जुलाई से ...
फिरोजाबाद में नए कानून पर चर्चा : आईजी दीपक कुमार ने कहा- अब पीड़ितों को जल्द मिलेगा न्याय
Jul 01, 2024 18:06
Jul 01, 2024 18:06
जल्द सुनवाई होगी
उन्होंने कहा कि जो कानून अंग्रेजों के समय से देश भर में लागू थे उनमें लोगों को न्याय दिलाने में काफी देरी होती थी। केंद्र सरकार द्वारा जरूरी बदलाव किए गए हैं जिससे लोगों को जल्द न्याय मिलेगा। जो केस बरसों से न्यायालय में लंबित रहते थे उन पर जल्द सुनवाई होकर लोगों को समय से न्याय मिल सकेगा। इस सभा में शहर व गांव के सभी संभ्रात लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मौजूद रहे अधिकारी
इस मौके पर आईजी दीपक कुमार के अलावा एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, टूंडला एसडीएम, नगर पालिका ई ओ, क्षेत्राधिकारी टूंडला और टूंडला से भाजपा विधायक प्रेमपाल धनगर भी मौजूद रहे। इन्होंने कानून में किए गए बदलाव पर अपने-अपने विचार प्रकट किये।
Also Read
23 Nov 2024 08:07 PM
वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें