Jhansi News : ऑनलाइन अटेंडेंस के नए आदेश के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक, आज काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे

ऑनलाइन अटेंडेंस के नए आदेश के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक, आज काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे
UPT | अध्यापकों का विरोध

Jul 09, 2024 01:13

झांसी में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी के नए आदेश के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। सोमवार को काली पट्टी बांधकर वे शिक्षण कार्य करेंगे और 11 जुलाई को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। शिक्षकों का कहना है कि विभाग पहले अपना कामकाज ऑनलाइन करे, फिर उनकी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाए।

Jul 09, 2024 01:13

Jhansi News : ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक लामबंद हो गए हैं। शिक्षक सोमवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे, जबकि 11 जुलाई को शिक्षण संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। अध्यापकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है, जिसे लेकर शिक्षक असंतुष्ट हैं।

विभागीय आदेश का असर
पहले शिक्षकों को 15 अप्रैल से प्रेरणा पोर्टल पर हाजिरी दर्ज करनी थी। लेकिन, विभाग के नए आदेश के तहत अब उन्हें सोमवार से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करनी होगी। इसके लिए प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति पंजिका का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। विभाग का यह आदेश शिक्षकों को रास नहीं आ रहा है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि पहले विभाग अपना कामकाज ऑनलाइन करे, इसके बाद शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाए।

शिक्षकों की प्रतिक्रिया
बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने बताया कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध में सोमवार को शिक्षक काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में शिक्षण कार्य करेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि 11 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अंतर जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय व एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन हाजिरी के आदेश पर विरोध जताया गया है।

Also Read

मासूम बच्चों को ऑक्सीजन लगाकर एक्स-रे के लिए भटकना पड़ा

6 Oct 2024 08:31 AM

झांसी झांसी मेडिकल कॉलेज की लापरवाही का खुलासा : मासूम बच्चों को ऑक्सीजन लगाकर एक्स-रे के लिए भटकना पड़ा

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है, जिसमें दो मासूम बच्चों को ऑक्सीजन लगाकर उनके माता-पिता को एक्स-रे के लिए भटकते हुए देखा जा सकता है। और पढ़ें