दीवार लगाने के विवाद में हत्या : चचेरे भाइयों ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया

चचेरे भाइयों ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
UPT | दीवार लगाने के विवाद में हत्या

Oct 20, 2024 16:41

फिरोजाबाद जनपद के टूंडला इलाके में एक युवक की उसी के चाचा और चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के पीछे दीवार लगाने का विवाद सामने आया है।

Oct 20, 2024 16:41

Firozabad News : फिरोजाबाद जनपद के टूंडला इलाके में एक युवक की उसी के चाचा और चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के पीछे दीवार लगाने का विवाद सामने आया है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

दीवार लगाने पर हुआ विवाद
घटनाक्रम के अनुसार, शनिवार की रात जलोपुरा गांव निवासी इस्माइल और नूर मोहम्मद, जो सगे भाई हैं, के बीच एक दीवार लगाने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि नूर मोहम्मद पक्ष के लोगों ने इस्माइल पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल इस्माइल के बेटे नासिर की तबीयत गंभीर हो गई। उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही पूछताछ
अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में इस्माइल की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जिनमें से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

अचानक भड़क उठे विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, वर्चुअली जुड़े थे पीएम

20 Oct 2024 07:29 PM

आगरा सिविल एनक्लेव के शिलान्यास पर था कार्यक्रम : अचानक भड़क उठे विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, वर्चुअली जुड़े थे पीएम

रविवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा को दिवाली से पहले सिविल एनक्लेव का तोहफा दिया। सिविल एविएशन द्वारा शिलान्यास के इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रूप से आगरा के सिविल एंक्लेव का शिलान्यास किया और पढ़ें