फिरोजाबाद नगर में बिना एनओसी, बिना मानक के स्कूल समय पर चल रहे अवैध कोचिंग संचालकों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। जिसके बाद कोंचिंग संचालकों में...
Firozabad News : डीएम ने अवैध कोचिंग क्लासेज पर लिया कड़ा एक्शन, संचालकों में मचा हड़कंप
Sep 02, 2024 21:53
Sep 02, 2024 21:53
हजारों की तादात में पढ़ रहे थे बच्चे
पूरी कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार डीआईओएस, धीरेन्द्र कुमार, जिला अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे, थाना दक्षिण इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान वहां पर मीडिया के साथ आम लोगों का जमावाड़ा लग गया। कार्यवाही के दौरान कोचिंग क्लासेस के रजिस्ट्रेशन के कागजात को चेक किया गया तो देखा गया कि इन कोचिंग के एक सैकड़ा बच्चों का रजिस्ट्रेशन था जिसके विपरीत यहां पर इन कोचिंगों में हजारों की तादात में बच्चे पढ़ रहे थे। अधिकारियों की कार्यवाही के दौरान झा क्लासेज, रे क्लासेज, स्योर सक्सेज क्लासेज, ए. के ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, टेली एक्सपर्ट अकेडमी के बेसमेंट में पढ़ाई की जा रही थी जिसके बाद इन के बेसमेन्ट को सीज कर दिया गया।
स्कूल के समय पर कोचिंग संचालित नहीं होनी चाहिए
वही कार्यवाही के दौरान डीआईओएस ने कोचिंग संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल के समय पर कोचिंग संचालित नहीं होनी चाहिए। उनको नोटिस देकर स्कूल समय पर संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर बंद करने के निर्देश देने को कहा गया। चेकिंग में देखा गया कि अधिकतर कोचिंग सेंटरों पर अग्निशमन, विकास प्राधिकरण सहित कई विभागों की एनओसी नहीं मिली।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें