करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शाइन सिटी के वाइस प्रेसीडेंट मनीष जायसवाल को विकास नगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
करोड़ों की ठगी में शाइन सिटी का वाइस प्रेसीडेंट गिरफ्तार : 50 हजार का इनामी मनीष जायसवाल एक साल से था फरार
Sep 19, 2024 21:13
Sep 19, 2024 21:13
लोगों से ऐसे ठगे करोड़ों रुपये
विकास नगर इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में मनीष जायसवाल वाइस प्रेसीडेंट के पद पर काम कर रहा था। प्लॉट और स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी लोगों को कम रेट और आसान किस्तों पर जमीन उपलब्ध कराने का झूठा वादा करता था। उन्होंने बताया कि इस कंपनी के खिलाफ यूपी में 500 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। शाइन सिटी के 70 लोगों को पुलिस अब तक जेल भेज चुकी है।
कंपनी के सीएमडी पर पांच लाख का इनाम
इंस्पेक्टर ने बताया कि शाइन सिटी पर विभिन्न शहरों में सात सौ मुकदमे दर्ज हैं। जबकि लखनऊ में 400 केस दर्ज हैं। मामले में कंपनी के डायरेक्टर आसिफ नसीम समेत कई आरोपित पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। कंपनी का सीएमडी राशिद नसीम दुबई में है। उस पर पांच लाख का इनाम है।
Also Read
24 Dec 2024 06:56 PM
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) के निजीकरण के फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ऊर्जा संगठनों के निशाने पर है। और पढ़ें