निरीक्षण भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन : मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- लाभार्थियों को मिलने वाले लाभों को उपलब्ध कराएं

मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- लाभार्थियों को मिलने वाले लाभों को उपलब्ध कराएं
UPT | निरीक्षण भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन।

Nov 09, 2024 22:26

आगरा मंडल के दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी एवं पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के अलावा उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं उपनिदेशक दिव्यांगजन...

Nov 09, 2024 22:26

Firozabad News : फिरोजाबाद पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन फिरोजाबाद स्थित निरीक्षण भवन में आयोजित किया गया। 



इस बैठक में आगरा मंडल के दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी एवं पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के अलावा उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने भी प्रतिभाग किया। मंत्री ने कहा कि दोनों ही विभाग लोक कल्याण से जुड़े हुए हैं इसलिए दोनों का दायित्व अत्यधिक बढ़ जाता है, उन्होंने कहा कि आपका कर्तव्य है कि आप लाभार्थियों को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों को सुलभ एवं आसान तरीके से उपलब्ध कराये, उन्होंने कहा कि आपके कामों में इतनी तनमयता और तीव्रता होनी चाहिए कि मंडल इन दोनों योजनाओं के लाभ दिलाने में नंबर एक रहे।

ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार

साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं इन दोनों वर्गों के लिए संचालित की जा रही है वह इनको अस्थाई रूप से सशक्त बनाएंगे परंतु शिक्षा और रोजगार दो ऐसे माध्यम है जो इनक़ो स्थाई रूप से सशक्त करेंगे, इसलिए हमारी सरकार का प्रयास है कि इनकी शिक्षा की व्यवस्था गुणवत्तापरक हो और साथ ही साथ रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए, ताकि इनको ससमय रोजगार मिल सके और यह सशक्त बन सकें।

किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो
सर्वप्रथम मंत्री ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा की, जहां उन्हें उपनिदेशक पिछडा वर्ग ने अवगत कराया की स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने में सर्वर खराब होने की वजह से दिक्कतें आ रही है, मंत्री ने कहा कि सर्वर की समस्या का समाधान तत्काल निकाला जाए जिससे बच्चों को उनका हक दिलाया जा सके। बच्चों को स्कॉलरशिप समय से मिले और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।

व्यापक स्तर पर गरीब बच्चियों को लाभ मिले
इसी तरह शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग ने बताया कि शादी अनुदान के लिए 2603 का लक्ष्य उन्हें प्राप्त हुआ है जिसमें 2139 प्रार्थना पत्र आए हैं, मंत्री ने कहा कि इस योजना से व्यापक स्तर पर गरीब बच्चियों को लाभ मिले, इसके लिए जन जागरूकता फैलायें, प्रचार प्रसार बढ़ाये यह प्रचार-प्रसार मीडिया के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी होना चाहिए, इसी तरह कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के संबंध में बताया गया कि 1010 का लक्ष्य निदेशालय स्तर से "ओ लेवल" प्रशिक्षण हेतु आवंटित है साथ ही 144 लक्ष्य "ट्रिपल सी" प्रशिक्षण आवंटित है, 

ये भी पढ़ें : बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...

83 विद्यार्थियों का पंजीकृत किया गया
आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष ओ लेवल प्रशिक्षण हेतु 803 प्रशिक्षणआर्थियों को पंजीकृत किया गया है वहीं ट्रिपल सी के लिए 83 विद्यार्थियों का पंजीकृत किया गया है। मंत्री ने कहा कि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचे इस हेतु इन योजनाओं के संचालन में तीव्रता दिखाएं। साथ ही साथ  मंत्री  ने कहा कि जहां छात्रावास पिछडा वर्ग के छात्रों के लिए बन रहा है वहां पर छात्राओं को शीघ्र आवासित कराये। इसी तरह दिव्यांगजन विभाग की समीक्षा करते हुए बताया गया कि दिव्यांगजन/ प्रमाणीकरण की स्थिति यह दर्शाती है कि दिव्यांगजन/ कुष्ठावस्था पेंशन में आधार अभी मंडल में ज्यादा अवशेष हैं।

आधार प्रमाणीकरण का लक्ष्य पूरा करें
 मंत्री ने कहा कि अपने अधीनस्थों को लगवाकर आधार प्रमाणीकरण का लक्ष्य पूरा करें, जिससे इसका लाभ दिव्यांगजनों को दिलवाया जा सके, इसके लिए उन्होंने प्रचार-प्रसार बढ़ाने की बात कही, इसी तरह शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना इत्यादि की भी समीक्षा मंत्री द्वारा की गई।

सुविधाओं से वंचित नहीं होना चाहिए
इसके अलावा मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद आगरा से तीन और जनपद मथुरा से एक कॉक्लियर इंप्लांट कराए जाने हेतु धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है, जिसे जनपद द्वारा संबंधित इनपेनल्ड हॉस्पिटल को हस्तांतरित किया जा चुका है तथा चिकित्सकों द्वारा अवगत भी कराया गया है कि माह नवंबर में उक्त इंप्लांट कर लिया जाएगा, मंत्री  ने कहा कि दिव्यांगों को दी जा रही सुविधा उन्हें मिले इसका ध्यान रखना आपका काम है, कोई भी दिव्यांग शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से वंचित नहीं होना चाहिए।

ये भी रहे मौजूद
बैठक के दौरान उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण आगरा मंडल  शैलेश कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग आगरा मंडल रितुराज, जिला पिछला वर्गकल्याण अधिकारी के0 एम0 सिंह फिरोजाबाद, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी मथुरा प्रशांत कुमार सिंह, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी आगरा विजयलक्ष्मी मौर्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आगरा ज्ञान देवी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मथुरा विशाल कुमार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Also Read

बिखरे परिवारों को जोड़ने में महत्वपूर्ण कदम, ताज महल के साए में जोड़ों का सम्मान

24 Dec 2024 05:58 PM

आगरा आगरा पुलिस की पहल : बिखरे परिवारों को जोड़ने में महत्वपूर्ण कदम, ताज महल के साए में जोड़ों का सम्मान

अपराधियों और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ आगरा पुलिस अब परिवारों को जोड़ने का काम भी कर रही है। और पढ़ें