बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...

मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...
सोशल मीडिया | बंदर बन गया किडनैपर

Nov 09, 2024 17:58

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित विजयीपुर कस्बे में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जब एक बंदर ने सात महीने की बच्ची को घर से उठा लिया

Nov 09, 2024 17:58

Short Highlights
  • मासूम बच्ची को लेकर भागा बंदर
  • बच्ची को बचाने के लिए दौड़ी मां
  • पेड़ के नीचे छोड़ कर चला गया
Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित विजयीपुर कस्बे में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जब एक बंदर ने सात महीने की बच्ची को घर से उठा लिया और उसे करीब आधे घंटे तक अपने साथ ले गया। घटना के समय बच्ची की मां, सुमन, घर में काम कर रही थीं और उनकी बेटी गुनगुन आंगन में सो रही थी। जब सुमन ने देखा कि बंदर उनकी बच्ची को उठाकर भाग रहा है, तो उसने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया।

बच्ची को बचाने के लिए दौड़ी मां
सुमन अपनी बच्ची को बंदर से बचाने के लिए उसके पीछे ईंट लेकर दौड़ीं, लेकिन बंदर बेहद तेजी से भाग रहा था। वह बच्ची को लेकर घर के पीछे स्थित खेतों की ओर दौड़ गया। सुमन की चीखें सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने बंदर को भगाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि, बंदर ने बच्ची को पकड़ कर एक बबूल के पेड़ के नीचे बैठ गया।



बच्ची को छोड़कर भागा बंदर
करीब आधे घंटे तक लोग बंदर को भगाने के लिए संघर्ष करते रहे। इस दौरान बच्ची को पेड़ के नीचे छोड़ दिया गया और बंदर डर के मारे भाग निकला। लोगों ने बच्ची को तुरंत उठाया, तो उसे घायल अवस्था में देखा। बच्ची के शरीर पर हल्की खरोंचें और कंधे में खिंचाव थे, जिसे देख कर परिजन घबराए हुए थे। हालांकि, बच्ची को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है। 

बंदर मचा रहे हैं उत्पात
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांववाले बताते हैं कि दिन-प्रतिदिन बंदरों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। खेतों में काम करने वाले किसान भी बंदरों के हमले से डरते हैं। लोगों का कहना है कि अधिकारियों से कई बार मामले की शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकल पाया है।

यह भी पढ़ें- कल खत्म हो रहा है CJI चंद्रचूड़ का कार्यकाल : मां रेडियो में करती थीं काम, पिता थे चीफ जस्टिस... यूपी से है ये खास कनेक्शन

यह भी पढ़ें- हवा की सेहत बिगड़ने के कई कारण : उद्यमी बोले- तालकटोरा की औद्योगिक इकाइयों पर ही सवाल क्यों? डीएम के फरमान का विरोध

Also Read

अब कुंभ में अपनों से नहीं बिछड़ेंगे लोग, खाेने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे

21 Nov 2024 06:07 PM

प्रयागराज डिजिटल महाकुंभ : अब कुंभ में अपनों से नहीं बिछड़ेंगे लोग, खाेने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे

योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए इस बार पहली बार बड़े स्तर पर इस महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन करने जा रही है। महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा... और पढ़ें