लखनऊ विकास प्राधिकरण : 115 करोड़ में संवरेंगे लखनऊ-नोएडा के स्मारक

115 करोड़ में संवरेंगे लखनऊ-नोएडा के स्मारक
UPT | 115 करोड़ में संवरेंगे लखनऊ-नोएडा के स्मारक

Dec 24, 2024 21:52

लखनऊ और नोएडा में स्थित स्मारक 115 करोड़ से संवारे जायेंगे। इस साल 50 करोड़ रुपये की लागत से कई स्मारकों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया गया है।

Dec 24, 2024 21:52

Lucknow News : राजधानी लखनऊ और नोएडा में स्थित स्मारक 115 करोड़ से संवारे जायेंगे। इस साल 50 करोड़ रुपये की लागत से कई स्मारकों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। शेष 65 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मारकों के रख-रखाव के सम्बंध में मंगलवार को एलडीए और स्मारक समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल और नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में किये जा रहे मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि इस वर्ष लगभग 50 करोड़ रूपये की लागत से मरम्मत, लाइटिंग व सौंदर्यीकरण के कार्य कराये गये हैं। इसके अलावा 65 करोड़ रूपये की लागत से अन्य कार्य किये जाने हैं, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। 

अम्बेडकर स्थल के लिए अलग से 33 करोड़ मांगें 
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से महापुरूषों की मूर्तियों, हाथी दीर्घा, स्तूप के बीमों में आयी दरारों, परिसर में लगे सैंड स्टोन व ग्रेनाइट आदि पत्थरों, सड़क व लाइटों की मरम्मत, पेन्टिंग व पॉलिश आदि का कार्य कराया गया है। इसके अलावा मुख्य स्मारक की दीवारों पर आये काले धब्बों की सफाई, सिलिकॉन कोटिंग व अन्य जगहों पर वॉटर प्रूफिंग का कार्य कराने के साथ म्यूजिकल फाउंटेन को सही कराकर संचालित करा दिया गया है। यहां कई अन्य कार्य भी कराये जाने हैं, जिसके लिए अलग से 33 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत करने का कार्य किया जा रहा है। 



कांशीराम स्मारक स्थल पर 25 करोड़ हुए खर्च 
इसी तरह पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल में 25 करोड़ रूपये की लागत से मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। जिसमें मुख्य गुम्बद के छत में आयी दरारों व जल रिसाव को ठीक करने का कार्य पूरा होने वाला है। वहीं, परिसर की लाइटों के रख-रखाव, पेन्टिंग, पॉलिश, सिलिकॉन कोटिंग व वॉटर प्रूफिंग का कार्य भी पूर्ण करा दिया गया है। इसके अलावा 25 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है।
 
नोएडा में इन स्मारकों के लिए चार करोड़ स्वीकृत
इसके अलावा नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डेन में लगभग तीन करोड़ रूपये की लागत से पत्थरों की मरम्मत, सफाई, पेन्टिंग व फ्लोरिंग आदि के कार्य कराये गये हैं। इसके अलावा अन्य प्रस्तावित कार्यों के लिए लगभग चार करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि पुराने अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्मारकों में एक बार पुनः निरीक्षण कर लिया जाए। इसमें मरम्मत आदि के कराये जाने वाले जो भी अन्य जरूरी कार्य हैं, उन्हें भी प्रस्ताव में शामिल करते हुए काम शुरू करवाया जाए।

Also Read

पुलिस के दो एनकाउंटर के दावों के बीच कई सवालों के जवाब अधूरे, पूरे खुलासे का इंतजार

25 Dec 2024 09:33 AM

लखनऊ लखनऊ बैंक लॉकर चोरी कांड : पुलिस के दो एनकाउंटर के दावों के बीच कई सवालों के जवाब अधूरे, पूरे खुलासे का इंतजार

पहली और दूसरी मुठभेड़ के बीच 16 घंटे का समय रहा। इस दौरान सोविंद कहां था? क्या उसे किसी ने छिपने में मदद की? पुलिस द्वारा की गई कांबिंग में वह कैसे बच गया? ये सवाल पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें