जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं प्रेक्षकों ने सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों तथा अलग-अलग चुनावी कार्यों...
Firozabad News : डीएम ने सभी प्रत्याशियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
Apr 23, 2024 20:17
Apr 23, 2024 20:17
आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं कानून व्यवस्था खराब करने आदि पर मुकदमे लिखे जाने व जेल जाने की स्थिति पैदा न हो, उसके लिये सभी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा। बैठक में सभी प्रत्याशियों को आयोग के नियम व निर्देशों के अलग-अलग सार-संग्रह उपलब्ध कराए गये।
लोगों को पोर्टल पर करने होंगे आवेदन
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव सम्बन्धी जितनी भी परमिशन होंगी, वे आनलाइन ‘‘सुविधा पोर्टल’’ के माध्यम से ही की जाएगी। इसके लिये आप लोगों को पोर्टल पर अपने आवेदन करने होंगे। आवेदनों को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा 24 घण्टे में निस्तारित करते हुए परमिशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन बिना परमिशन के प्रचार में चलते हुए पाया गया, तो उसको जब्त किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में 24 घण्टे प्रवर्तन एजेन्सियां व उड़न दस्ते अवैध शराब, नकदी, अवैध वस्तुओं आदि की रोकथाम के लिए कार्रवाई के लिए सक्रिय हैं।
मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सीधा मुकद्दमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि जाति, धर्म एवं प्रलोभन के आधार पर चुनाव प्रचार नहीं किया जायेगा। यदि किसी के द्वारा ऐसा करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
चैबीसों घण्टे की जा रही है माॅनीटरिंग
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्म की चैबीसों घण्टे माॅनीटरिंग की जा रही है। इसके लिए पुलिस लाइन एवं कलैक्ट्रेट में सोशल मीडिया सेल संचालित है, जो असामाजिक एवं भड़काऊ टिप्पणियों, पोस्ट पर नजर बनाये हुए है। कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने पर सम्बन्धित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
बूथों पर बेवकास्टिंग की जायेगी
बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में पचास प्रतिशत से अधिक बूथों पर बेवकास्टिंग की जायेगी, जिसको लाइव देखा जा सकेगा और सभी जगह इसका रिकाॅर्ड रहेगा, जो बदला भी नहीं जा सकता। इसलिए कुछ भी ऐसा न करें जो सम्बन्धित के लिए परेशानी का कारण बने। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की सभी बारीकियों को विस्तार से समझाते हुए निर्देशित किया कि सभी इसका कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वाड टीम, निगरानी टीम, वीडियो कैमरा टीमों सहित पूरा प्रशासन निगरानी किये हुए है तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराते हुए निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए तत्पर है।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक डी. गंगाधरन, पुलिस प्रेक्षक एन. एस. निशा, व्यय प्रेक्षक अनिल शशिधरन और एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी सहित सभी उपजिलाधिकारी, सभी नोडल व प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Also Read
7 Jan 2025 08:05 PM
फिरोजाबाद नगर में एक कापी किताब और ड्रेस की सप्लाई करने वाले गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख.... और पढ़ें