तालाब के किनारे मिला अधजला शव : इलाके में मचा हड़कंप, पहचान के लिए सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो

इलाके में मचा हड़कंप, पहचान के लिए सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो
UPT | तालाब के किनारे मिला अधजला शव

Nov 30, 2024 15:55

फिरोजाबाद में तालाब के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई...

Nov 30, 2024 15:55

Firozabad News : फिरोजाबाद में तालाब के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने भी एकत्र किए हैं और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

सूचना पर पहुंची पुलिस
यह घटना थाना टूंडला क्षेत्र के अलावलपुर और मोहम्मदाबाद के बीच स्थित एक तालाब के पास हुई, जहां शनिवार सुबह एक अधजले व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस और उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ टूंडला और एसपी सिटी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।



सोशल मीडिया पर डाले मृतक के फोटो
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एक अधजला शव तालाब के पास पाया गया है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और शव को जलाया गया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए सोशल मीडिया पर मृतक का वीडियो और फोटो भी डाले जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच के बाद जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Also Read

पत्नी की अंतिम इच्छा की पूरी, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

9 Dec 2024 08:24 PM

मथुरा वृंदावन पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री : पत्नी की अंतिम इच्छा की पूरी, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन के बाद उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए वृंदावन यात्रा की। सिम्मी अग्निहोत्री का 10 फरवरी, 2024 को अकाल निधन हो गया था। पत्नी की अकाल मृत्यु से आहत मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेमानंद जी म... और पढ़ें