फिरोजाबाद में तालाब के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई...
तालाब के किनारे मिला अधजला शव : इलाके में मचा हड़कंप, पहचान के लिए सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो
Nov 30, 2024 15:55
Nov 30, 2024 15:55
सूचना पर पहुंची पुलिस
यह घटना थाना टूंडला क्षेत्र के अलावलपुर और मोहम्मदाबाद के बीच स्थित एक तालाब के पास हुई, जहां शनिवार सुबह एक अधजले व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस और उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ टूंडला और एसपी सिटी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।
सोशल मीडिया पर डाले मृतक के फोटो
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एक अधजला शव तालाब के पास पाया गया है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और शव को जलाया गया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए सोशल मीडिया पर मृतक का वीडियो और फोटो भी डाले जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच के बाद जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
4 Dec 2024 12:49 PM
डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेसलर रिंकू सिंह राजपूत ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए। भक्ति-भाव से भरे रिंकू ने इसे आत्मिक शांति का अनुभव बताया और ठाकुर जी की कृपा के प्रति आभार जताया। और पढ़ें