Firozabad News : पुलिस ने मुठभेड़ में 6 लुटेरों को पकड़ा, दो के पैर में गोली लगी, तमंचा और कारतूस बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ में 6 लुटेरों को पकड़ा, दो के पैर में गोली लगी, तमंचा और कारतूस बरामद
UPT | मुठभेड़ में घायल बदमाश

Dec 10, 2024 10:05

फिरोजाबाद पुलिस ने मैनपुरी, कन्नौज और एटा जिले से आकर फिरोजाबाद जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

Dec 10, 2024 10:05

Firozabad  News : फिरोजाबाद में बीती रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में टूंडला थाना पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पैर में गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। 

छह बदमाशों को गिरफ्तार किया 
फिरोजाबाद पुलिस ने मैनपुरी, कन्नौज और एटा जिले से आकर फिरोजाबाद जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अपराधी बीती रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अनार सिंह मैनपुरी, लोकेंद्र एटा, ईशू, गुलशन कन्नौज के रहने वाले हैं, वहीं शीलेन्द्र और गौतम फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। मुठभेड़ में अनार सिंह और शीलेन्द्र के पैर में गोली लगी है। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद के ने बताया कि बीती पांच दिसंबर को नवाब चौराहा पर लूट की वारदात हुई थी। जिसमें बदमाश एक राहगीर की बाइक और मोबाइल छीन कर ले गए थे, तभी से इन बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस को जैसे ही इनकी सूचना मिली तो घेराबंदी की गई। इस पर इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। अन्य बदमाशों के पास से असलहे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं और इनके कब्जे से लूटी हुई दो बाइक जिसमें एक बुलट बाइक और एक पल्सर बरामद की गयी है।

Also Read

24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

21 Jan 2025 08:05 PM

आगरा Agra News : 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें