फिरोजाबाद पुलिस ने मैनपुरी, कन्नौज और एटा जिले से आकर फिरोजाबाद जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
Firozabad News : पुलिस ने मुठभेड़ में 6 लुटेरों को पकड़ा, दो के पैर में गोली लगी, तमंचा और कारतूस बरामद
Dec 10, 2024 10:05
Dec 10, 2024 10:05
छह बदमाशों को गिरफ्तार किया
फिरोजाबाद पुलिस ने मैनपुरी, कन्नौज और एटा जिले से आकर फिरोजाबाद जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अपराधी बीती रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अनार सिंह मैनपुरी, लोकेंद्र एटा, ईशू, गुलशन कन्नौज के रहने वाले हैं, वहीं शीलेन्द्र और गौतम फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। मुठभेड़ में अनार सिंह और शीलेन्द्र के पैर में गोली लगी है। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद के ने बताया कि बीती पांच दिसंबर को नवाब चौराहा पर लूट की वारदात हुई थी। जिसमें बदमाश एक राहगीर की बाइक और मोबाइल छीन कर ले गए थे, तभी से इन बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस को जैसे ही इनकी सूचना मिली तो घेराबंदी की गई। इस पर इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। अन्य बदमाशों के पास से असलहे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं और इनके कब्जे से लूटी हुई दो बाइक जिसमें एक बुलट बाइक और एक पल्सर बरामद की गयी है।
Also Read
11 Dec 2024 09:44 PM
फिरोजाबाद में स्पेशल पॉस्को कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक अति अबोध बालिका, जिसकी उम्र महज डेढ़ साल है। वह अभी ठीक से अपने माता-पिता को भी जानती-पहचानती नहीं होगी। उसके साथ 20 साल के व्यक्ति ने अत्यंत वीभत्स तरीके से अपनी काम पिपासा शांत करने के लिए न केवल बलात्कार किया, ब... और पढ़ें