Firozabad News : गोवंश को पीट-पीटकर अधमरा किया, वीडियो वायरल होने से हड़कंप, जानें पूरा मामला

गोवंश को पीट-पीटकर अधमरा किया, वीडियो वायरल होने से हड़कंप, जानें पूरा मामला
UPT | गोवंश को बांधकर पिटाई करते लोग।

Dec 30, 2024 11:40

फ़िरोज़ाबाद जनपद में गोवंश को खूंटे से बांधकर आधा दर्जन किशोरों ने लाठी डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने सोशल मीडिया...

Dec 30, 2024 11:40

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद जनपद में गोवंश को खूंटे से बांधकर आधा दर्जन किशोरों ने लाठी डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विरोध दर्ज कराया है। इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया है।

शिकायत पर मामला दर्ज 
हिन्दूवादी नेता संतोष वशिष्ठ ने गोवंश की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और थाना जसराना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। सन्तोष वशिष्ठ ने बताया कि वायरल वीडियो थाना जसराना क्षेत्र के दिहुली गांव का है, जहां आधा दर्जन किशोरों और युवकों ने गोवंश को खूंटे से बांधकर बेरहमी से लाठी डंडों से तब तक पिटाई की, जब तक वह मरणासन्न हालात में नहीं पहुंचा। 
 
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने कहा कि एक गोवंश को किशोरों द्वारा बंधक बनाकर अधमरा करने का वीडियो सोशल मीडिया में आया है। इसमें थाना जसराना के दिहुली गांव में कुछ किशोर ने सांड को पीटा है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। किशोरों की पहचान कर ली गयी है। सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

अजीत नगर बाजार कमेटी और ट्रैफिक सपोर्ट टीम ने की बैठक, लिए गए अहम फैसले

4 Jan 2025 04:52 PM

आगरा आगरा में खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या : अजीत नगर बाजार कमेटी और ट्रैफिक सपोर्ट टीम ने की बैठक, लिए गए अहम फैसले

आगरा के खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक में समाधान की दिशा में उठाए गए कदम। और पढ़ें