Firozabad News : 22 दिसंबर की पीसीएस परीक्षा की तैयारी का निरीक्षण, केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा

22 दिसंबर की पीसीएस परीक्षा की तैयारी का निरीक्षण, केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा
UPT | केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा

Dec 16, 2024 17:50

आगामी 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

Dec 16, 2024 17:50

Firozabad News : आगामी 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

384 परीक्षार्थियों के लिए 16 कमरे निर्धारित
जिलाधिकारी ने डीएवी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, जहां पर परीक्षा के लिए 16 कमरे निर्धारित किए गए हैं, जिसमें कुल 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों पर साफ-सफाई, बिजली, फर्नीचर, शौचालयों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि इन सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

तीन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद क्षेत्र के तीन परीक्षा केन्द्रों – बीडीएम महिला इंटर कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज और एके महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रशासन के अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से सुनिश्चित की जाएं, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से चल सके और परीक्षार्थियों को कोई कठिनाई न हो।



परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध
अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर आयोजित बैठक में परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापकों से मुलाकात की। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस परीक्षा के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा और प्रत्येक केंद्र पर एक एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम तैनात की जाएगी।इस निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह और अपर जिलाधिकारी विशु राजा भी उपस्थित रहे।

Also Read

 रोजगार मेले से महिलाओं का संवरेगा भविष्य, 21 को ट्रेड सेंटर पर लगेगा मेला

16 Dec 2024 05:53 PM

आगरा औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी : रोजगार मेले से महिलाओं का संवरेगा भविष्य, 21 को ट्रेड सेंटर पर लगेगा मेला

समाज की आर्थिक समृद्धि के लिए महिला-पुरुष समानता और सहयोग आवश्यक है। इसी उद्देश्य से रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन व स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन द्वारा 21 दिसंबर को आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में महिला रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। और पढ़ें