बदलता उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में बनेंगे दो नए मिनी इंडस्ट्रियल क्षेत्र, रोजगार के खुलेंगे अवसर

फिरोजाबाद में बनेंगे दो नए मिनी इंडस्ट्रियल क्षेत्र, रोजगार के खुलेंगे अवसर
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 05, 2024 16:16

इस योजना के तहत, दो स्थानों का चयन किया गया है, जहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए जमीन आवंटित की जाएगी...

Nov 05, 2024 16:16

Short Highlights
  • उद्योग विभाग को मिली बड़ी जमीन
  • रूधऊ और उरावर में बनेंगे नए औद्योगिक क्षेत्र
  • 30 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया
Firozabad News : यूपी सरकार जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के लिए नए मिनी औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने जा रही है। इस योजना के तहत, दो स्थानों का चयन किया गया है, जहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए जमीन आवंटित की जाएगी, ताकि यहां उद्योगों की स्थापना हो सके और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ सकें।

फिरोजाबाद के दो क्षेत्रों में होंगे स्थापित
उद्योग विभाग के उपायुक्त दुष्यंत कुमार ने बताया कि सरकार का उद्देश्य नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करना है, ताकि नए उद्योग लग सकें और इससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हों। इसी दिशा में जिलाधिकारी के निर्देश पर फिरोजाबाद जिले के दो स्थानों पर मिनी औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने का निर्णय लिया गया है। यह क्षेत्र जिले की टूंडला और सिरसागंज तहसील में विकसित किए जाएंगे।



ग्राम पंचायत निशुल्क देगा जमीन
जानकारी के अनुसार, टूंडला तहसील के गांव रूधऊ मुस्तकिल में 19.46 एकड़ जमीन और सिरसागंज तहसील के गांव उरावर हस्तरफ में 10.49 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित की गई है। यह भूमि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास स्थित है। खास बात यह है कि यह जमीन ग्राम पंचायत की है और उद्योग विभाग को निशुल्क प्रदान की जा रही है, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
जैसे ही यह भूमि उद्योग विभाग के नाम दर्ज होगी, सरकार इसके विकास की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके बाद एक निर्धारित मानक के आधार पर भूमि को उद्यमियों को आवंटित किया जाएगा, जिससे वे यहां उद्योग स्थापित कर सकेंगे। दुष्यंत कुमार ने बताया कि इस पहल से औद्योगिक गतिविधियां तेज़ी से बढ़ेंगी और इलाके में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।

ये भी पढ़ें- Lucknow News : प्राणि उद्यान में 30 रुपये में देखिए वन्यजीवों की फिल्में, प्रतिदिन चलाए जाएंगे छह शो

Also Read

नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

22 Nov 2024 08:42 PM

आगरा Agra News : नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें