Lucknow News : प्राणि उद्यान में 30 रुपये में देखिए वन्यजीवों की फिल्में, प्रतिदिन चलाए जाएंगे छह शो 

प्राणि उद्यान में 30 रुपये में देखिए वन्यजीवों की फिल्में, प्रतिदिन चलाए जाएंगे छह शो 
UPT | नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान।

Nov 05, 2024 11:52

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शक वन्यजीवों को अब पर्दे पर भी देख सकेंगे। चिड़ियाघर में जल्द वन्यजीवों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

Nov 05, 2024 11:52

Lucknow News : नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शक वन्यजीवों को अब पर्दे पर भी देख सकेंगे। इसके लिए नई पहल की गई है। चिड़ियाघर में जल्द वन्यजीवों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। आधुनिक सारस प्रेक्षागृह में 8x16 फीट की स्क्रीन पर वन, वन्यजीव और पर्यावरण से संबंधित लघु फिल्में और डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी। यहां प्रतिदिन छह शो चलाए जाएंगे। दर्शकों को इसके लिए 30 रुपये का टिकट लेना होगा।

एक साथ 100 दर्शक देख सकेंगे फिल्म
प्राणि उद्यान के सारस प्रेक्षागृह को हाल ही में बेहतर बनाया गया है। यहां आरामदायक सीट लगाई गई हैं। नया साउंड सिस्टम और स्मोक डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। इसमें एक बार में 100 दर्शक बैठकर लघु फिल्में देख सकेंगे। हाल ही में इस प्रेक्षागृह का वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान व जलवायु परिवर्तन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार ने पर्यावरण लोकार्पण किया था। उन्होंने प्राणि उद्यान की फिल्म का टीजर भी जारी किया था। यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज की जाएगी।



प्राणि उद्यान में 1000 से अधिक वन्यजीव

प्राणि उद्यान में एक हजार से अधिक वन्यजीव हैं। यहां  बब्बर शेर, सफेद बाघ, काला भालू और कई तेंदुए भी हैं। हाल ही में बहराइच से पकड़े गए दो आदमखोर भेड़ियों को भी बाड़ों में रखा गया है। यहां पहले से दो भेड़िए थे। ऐसे में यहां अब कुल चार भेड़िए हो गए हैं।

Also Read

फिर शुरू होगी एकमुश्त समाधान योजना, किश्तों में जमा कर सकेंगे वाहनों का बकाया टैक्स

5 Nov 2024 01:32 PM

लखनऊ यूपी में परिवहन विभाग की नई पहल : फिर शुरू होगी एकमुश्त समाधान योजना, किश्तों में जमा कर सकेंगे वाहनों का बकाया टैक्स

पिछली बार जब यह योजना लागू की गई थी, तो इसमें टैक्स बकाएदारों को 100 प्रतिशत जुर्माने की छूट दी गई थी, जिसके चलते कई वाहन स्वामियों ने इसका लाभ उठाया... और पढ़ें