यूपी के फिरोजाबाद जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां थाना सिरसागंज इलाके के गुंजन चौक के पास स्थित टायर फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से छह मजदूरों...
Firozabad News : टायर फैक्ट्री में भीषण आग से छह मजदूर झुलसे, जानें कैसे हुआ हादसा...
Sep 04, 2024 23:09
Sep 04, 2024 23:09
ऐसे लगी आग
सिरसागंज इलाके के गुंजन चौक के पास रितेश योगल नामक कारोबारी की फैक्ट्री है। उसने बिल्डिंग को किराये पर ले रखा है। इस फैक्ट्री में टायरों को गर्म कर उनसे तार निकलने का काम होता है। मंगलवार की देर रात इस फैक्ट्री के ऑयल में अचानक भीषण आग लग गयी। आग से फैक्ट्री में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे में छह मजदूर झुलस गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
तीन की हालत नाजुक
कुछ मजदूरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना सिरसागंज पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मजदूर विशाल, राहुल निवासी रतलाम मध्य प्रदेश और फेरुलाल निवासी मंदसौर को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। सिरसागंज के थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। झुलसे तीन मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Also Read
15 Jan 2025 12:53 PM
फ़िरोजाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में सबसे ज्यादा पहली बार वाले रक्तदाता शामिल रहे। इस... और पढ़ें