मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली से दो बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पकड़े...
Firozabad News : मोबाइल लुटेरा गैंग के दो बदमाश गोली लगने से जख्मी, जानें कैसे हुई मुठभेड़...
Oct 11, 2024 12:20
Oct 11, 2024 12:20
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मोबाइल लुटेरा गैंग से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। उसी दौरान इलाका पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाशों के नाम समीर और सलीम हैं।
जानें क्या मिला बदमाशों से
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा, 04 जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल और लूटे गए 05 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ये दोनों शातिर बदमाश पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।
Also Read
30 Dec 2024 07:47 PM
नगर निगम की दसवीं कार्यकारिणी बैठक कार्यकारिणी हॉल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने की। और पढ़ें