सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) में 2100 करोड़ रुपये मेरठ के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे। इसमें मेरठ में टेक्सटाइल्स, एग्रो बेस्ड यूनिट, रेडीमेड कपड़े, शुगर इंडस्ट्रीज, फर्नीचर, मिनरल वाटर प्लॉट, पेपर मिल और मेटल इंजीनियरिंग आदि उद्योगों को बढ़ावा देने का प्लान है।
बदलता उत्तर प्रदेश : 2025 में मेरठ भरेगा उड़ान, सिटी लॉजिस्टिक प्लान से मिलेगी विकास को रफ्तार
Dec 30, 2024 23:25
Dec 30, 2024 23:25
- 1480 करोड़ की लागत से बनेंगी जिले की सड़कें
- 2100 करोड़ रुपये से होगा मेरठ जिले का विकास
- टेक्सटाइल्स, रेडीमेड कपड़े और फर्नीचर उद्योग का प्लान तैयार
विकास को रफ्तार देने के लिए 2025 में विकास का खाका खींचा
मेरठ के विकास को रफ्तार देने के लिए 2025 में विकास का खाका खींचा गया है। इसके लिए मेडा ने अपने सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) को लेकर प्लान तैयार किया है। मेडा ने महायोजना-2031 को नए साल 2025 में विकास योजना को गति देने के लिए योजना बनाई है।
रैपिड, मेट्रो, गंगा एक्सप्रेस वे देंगे गति
मेरठ में रैपिड, मेट्रो, गंगा एक्सप्रेस-वे के अलावा फ्रेट कॉरीडोर और शहर के चारों ओर बन रहे हाईवे विकास को गति देंगे। मेरठ महायोजना-2031 में शामिल किए गए मवाना, सरधना, बहसूमा, लावड़ और हस्तिनापुर सहित 305 गांवों से महायोजना 2031 बढ़कर 1043 वर्ग किलोमीटर की होगी। इसमें औद्योगिक क्षेत्र में 70 फीसदी, व्यवसायिक क्षेत्र में 90 फीसदी और आवासीय क्षेत्र में 60 फीसदी का इजाफा होगा। अभी प्रतिदिन फ्रेट व्हीकल ट्रिप्स 1,29,223 है। जो 2042 में बढ़कर 2,32,111 होने का अनुमान है। शॉर्ट टर्म प्लानिंग के तहत 2031 तक लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : नए साल में बदलने वाली है इस शहर की तस्वीर, छह हाईवे, रैपिड रेल और मेट्रो से मिलेगी नई पहचान
मेरठ के उद्योग और इंडस्ट्री को होगा लाभ
2025 में मेरठ के उद्योगों और इंडस्ट्री को लाभ होगा। शॉर्ट टर्म बनाकर लोगों को लाभान्वित करने की योजना मेडा ने तैयार की है। इसके तरह सीएलपी पर काम होगा। जिसमें रोड कनेक्टिविटी के लिए 1480 करोड़ रुपए, 130 करोड़ की लागत से 8 हैवी ट्रक टर्मिनल, लॉजिस्टिक पार्क और वेयरहाउस बनाए जाएंगे।
दौराला में वेयरहाउस, परतापुर के पास लॉजिस्टिक पार्क
इसके अलावा 12 करोड़ रुपये की लागत से कम उत्सर्जन क्षमता के दो जोन विकसित किए जाने का प्लान है।
दौराला में वेयरहाउस, परतापुर के पास लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएलपी) के तहत टीपी नगर में 39 हेक्टेयर, दौराला में दो हिस्सों में 38 तथा 46 हेक्टेयर में ट्रांसपोर्ट नगर और वेयरहाउस बनेंगे।
सीएलपी से शहर को मिलेगी रफ्तार
सीएलपी से शहर के विकास को रफ्तार मिलेगी। जिसमें इंडस्ट्री, व्यावसायिक गतिविधि, वेयरहाउस और यातायात के विकास का खाका खींचा है।
Also Read
2 Jan 2025 06:01 PM
यूपी के मेरठ में रहने वाली अन्नू रानी को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। अन्नू रानी भाला फेंक में भारत की टॉप एथलीट हैं... और पढ़ें