आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्करी का भंडाफोड़ : 10 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

10 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार
UPT | 10 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

Jan 02, 2025 19:23

विशाखापट्टनम से नई दिल्ली रूट पर गांजा तस्करी के मामलों पर लगाम लगाने के प्रयासों के बावजूद तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Jan 02, 2025 19:23

Agra News : विशाखापट्टनम से नई दिल्ली रूट पर गांजा तस्करी के मामलों पर लगाम लगाने के प्रयासों के बावजूद तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तस्करों के लिए रेलवे एक सुरक्षित माध्यम बन चुका है। इसी कड़ी में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो गांजा बरामद किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

विशाखापट्टनम से लाई जा रही थी खेप
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि यह गांजा विशाखापट्टनम के जंगलों से लाया गया था और इसे उत्तर भारत में सप्लाई किया जाना था। तस्करों ने बताया कि इस गांजे की बिहार सहित कई अन्य राज्यों में अच्छी खासी मांग है। मथुरा में इसे सप्लाई करने की योजना थी।

संयुक्त चेकिंग अभियान में सफलता
आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। उन्हें रोककर जब उनके सामान की तलाशी ली गई, तो उसमें 10 किलो गांजा बरामद हुआ।



2.50 लाख रुपये की कीमत का गांजा
पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत करीब 2.50 लाख रुपये बताई है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रेलवे पर तस्करों की निगरानी बढ़ी
तस्करों के लगातार सक्रिय होने से रेलवे प्रशासन ने इस रूट पर निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है। जीआरपी और आरपीएफ ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

Also Read

अजीत नगर बाजार कमेटी और ट्रैफिक सपोर्ट टीम ने की बैठक, लिए गए अहम फैसले

4 Jan 2025 04:52 PM

आगरा आगरा में खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या : अजीत नगर बाजार कमेटी और ट्रैफिक सपोर्ट टीम ने की बैठक, लिए गए अहम फैसले

आगरा के खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक में समाधान की दिशा में उठाए गए कदम। और पढ़ें