नगर निगम टैक्स जमा न करने वालों पर चला रहा चाबुक : गृहकर जमा नहीं करने पर गेस्ट हाउस सीज, 4.36 लाख रुपये वसूले

गृहकर जमा नहीं करने पर गेस्ट हाउस सीज, 4.36 लाख रुपये वसूले
UPT | टैक्स नहीं देने वालों पर कार्रवाई करता नगर निगम प्रशासन।

Dec 28, 2024 21:31

नगर निगम प्रशासन ने टैक्स न देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके भवन, दुकान और प्रतिष्ठानों को सीज करना शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई नगर निगम के राजस्व वसूली के प्रयासों के तहत की जा रही है।

Dec 28, 2024 21:31

Agra News : नगर निगम प्रशासन निगम का टैक्स न देने वालों के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके भवन/ दुकान / प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्रवाई कर रहा है। निगम द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपना टैक्स जमा कर दें बावजूद इसके निगम के करदाता टैक्स जमा करने को लेकर निगम प्रशासन के आदेशों को हल्के में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और निगम का टैक्स जमा नहीं कर रहे। मजबूरन नगर निगम को ऐसे करदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। शनिवार को कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने भगवान टाकीज स्थित एक गेस्ट हाउस को सीज कर दिया जबकि कार्रवाई के डर से तीन अन्य लोगों ने मौके पर ही 4.36 लाख रुपया गृहकर के रूप में जमा कराया। 



50 हजार से अधिक गृहकर बकायेदारों की संपत्तियों को सील किया 
नगर आयुक्त प्रतिदिन टैक्स वसूली की समीक्षा कर रहे हैं। पचास हजार से अधिक के गृहकर बकायेदारों की संपत्तियों को सील और कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए गये हैं। सभी जोनल अधिकारियों और राजस्व निरीक्षकों को वसूली का लक्ष्य दे दिया गया है। लक्ष्य के अनुसार वसूली न करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में राजस्व विभाग की टीमें दिनरात वसूली के काम में लगी हुई हैं। शनिवार को हरीपर्वत जोन में जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई के दौरान तीन लोगों से गृहकर बकाये का 4,38,316 वसूल किया जबकि भगवान टाकीज के पास बालाजी के नाम से गेस्टहाउस और रेस्टोरेंट अमित कुमार की संपत्ति को सीज कर दिया गया। कई सालों से गृहकर जमा न करने के कारण इस पर 7.92 लाख रुपये बकाये रुप में चले आ रह थे। बकाया जमा कराये जाने के लिए उक्त भवन स्वामी को कई बार नगर निगम की ओर से नेटिस आदि भी जारी किये गये थे लेकिन इसकी ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
 
कार्रवाई के डर से इन लोगों ने जमा कराया टैक्स 
जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, टैक्स सुपरीटेंडेंट अक्षय कुमार,राजस्व निरीक्षक किरन शर्मा,नितीन कर्णवाल और संदीप मौर्य की टीम जब कार्रवाई के भवन स्वामियों के यहां पहुंची तो उनमें हड़कंप मच गया। कार्रवाई से बचने के लिए बाईपास रोड स्थित खाटू श्याम फर्नीचर के स्वामी श्याम लाल ने 1.65 लाख, कमला नगर राजस्व निरीक्षक प्रदीप भास्कर ने 32ए-बी 508 की स्वामी ललिता अग्रवाल से 74 हजार, भगवान टाकीज आकाशदीप होटल के पास कोचिंग चलाने वाले राजीव कुमार ने 71316, कपड़ा मार्केट संजय पेैलेस के ब्लॉक सोलह की दुकान नंबर सत्रह के स्वामी छीतर मल ने 1,28,119 रुपया गृहकर के रुप में जमा कराया। नगर निगम द्वारा वसूली अभियान को लेकर अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सभी बकायेदारों से अपील की है कि वे सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए समय से टैक्स जमा कराएं। 

Also Read

मिट्टी से भरे डंफर ने स्कूटी सवारों को रौंदा, ग्रामीणों ने किया बवाल

28 Dec 2024 07:39 PM

मथुरा Mathura News : मिट्टी से भरे डंफर ने स्कूटी सवारों को रौंदा, ग्रामीणों ने किया बवाल

महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर रोड़ पर मिट्टी से भरे डंपर ने स्कूटी सवारों में टक्कर मार दी। जिसमें महिला सहित दो किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई... और पढ़ें