स्कूल में 50 साल पहले पढ़ कर निकले छात्रों का स्कूल में वापस आकर मिलने का यह यादगार पल था। इसी के साथ के छात्रों संग स्कूल के प्रांगण में मिलने पर एक अजीब सी खुशी और उत्साह का माहौल बन गया।
Meerut News : लंदन और सिंगापुर से पहुंचे सेंट मैरी स्कूल, क्लास रूम में बैठकर 50 साल पुरानी यादों में खोए
Dec 29, 2024 22:58
Dec 29, 2024 22:58
- 50 साल पहले पढ़कर निकले, स्कूल में ताजा हुई पुरानी यादें
- दोस्तों को देख एक दूसरे आंखों में उतर आए बचपन के पल
वापस आकर मिलने का यादगार पल
स्कूल में 50 साल पहले पढ़ कर निकले छात्रों का स्कूल में वापस आकर मिलने का यह यादगार पल था। इसी के साथ के छात्रों संग स्कूल के प्रांगण में मिलने पर एक अजीब सी खुशी और उत्साह का माहौल बन गया। सभी की आँखों में एक अजीब सी चमक थी, जो उनके चेहरे पर खुशी और गर्व को दर्शा रही थी।
पुराने क्लासरूम, पुराने शिक्षकों और सहयोगी से मिले
उन्होंने अपने पुराने क्लासरूम, अपने पुराने शिक्षकों, अपने समय के चौकीदार, माली , आया समेत सभी कर्मी जो उनके सहयोगी और मित्र थे तथा अपने पुराने दोस्तों की यादें ताज़ा कीं।
यह भी पढ़ें : काशी में करोड़पति साहित्यकार का निधन : नहीं रहे 400 किताबें लिखने वाले श्रीनाथ खंडेलवाल, बेटा-बेटी ने घर से निकाला तो वृद्धाश्रम में बीता अंतिम समय
बायोलॉजी की भटनागर मैडम सभी को याद
सभी अपने पुराने दिनों की बातें करने लगे अपने समय के शिक्षक त्यागी जी केमिस्ट्री, आर सी चतुर्वेदी व रस्तोगी सर फिजिक्स, ब्रदर गनॉन मैथ्स, यादव सर हिंदी व बायोलॉजी की भटनागर मैडम को सभी ने याद किया। स्कूल का हर वह कोना गोल्डन जुबली बैच के छात्रों ने देखा जहां पर वह अक्सर अपना समय बिताते थे।
बारिश के मौसम में मस्ती की, क्लास का माहौल बनाया
बारिश का मौसम होते हुए भी सभी ने ग्राउंड में घूम कर बारिश में मस्ती की। क्लास में बैठकर जिस प्रकार शिक्षक पढ़ाते थे उसी प्रकार क्लास का माहौल बनाया खुद मेज कुर्सी पर बैठे और जिस प्रकार शिक्षक उन्हें शैतानी करने पर दंड दिया करते थे उन पलो को भी याद किया। 1974 बैच के कुल 43 छात्रों में 21 छात्र इस यूनियन में मौजूद रहे।
आस्ट्रेलिया से आए सुदीप्त
1974 में स्कूल के हेड बॉय रहे सुदीप्त गौतम ने स्कूल से पढ़ने के उपरांत आईआईटी से केमिकल में इंजीनियरिंग की तथा उसके उपरांत आईटी सेक्टर में ऑयल कंपनी में काम किया। वह अमेरिका से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे उनके दो बच्चे हैं जो ऑस्ट्रेलिया व यूरोप में सेटल्ड है।
यह भी पढ़ें : Lucknow News : एलडीए की कार्रवाई पर हंगामा, बुलडोजर के आगे खड़े हुए लोग, घंटाघर के पास बुक्कल नवाब पर जमीन कब्जाने का आरोप
कैलिफोर्निया से कार्यक्रम में पहुंचे
तरुण आनंद कैलिफोर्निया से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इन्होंने आईटी सेक्टर में कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी कंपनी में बीपी की पोस्ट पर काम किया उनकी दो पुत्री है जो अमेरिका में ही रहती है हर साल में भारत अवश्य आते हैं।
दिल्ली में अपना व्यवसाय
तेजवीर सिंह होरा दिल्ली चावड़ी बाजार में अपना व्यवसाय करते हैं जहां पर उनके ब्रांड अनब्रे को यूनिवर्सल ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से विख्यात पाए हुए हैं उनकी पुत्री लंदन व गुड़गांव में है तथा उनके पुत्र म्यूनिक में सेटल्ड है।
सिंगापुर से स्पेशल तौर पर पहुंचे
एलोरा डी मोंटी एक्स कैप्टन है जो सिंगापुर की शिपिंग कंपनी में सलाहकार हैं। वो सिंगापुर से स्पेशल तौर पर अपने स्कूल पहुंचे और यादों को ताजा किया।
ताज होटल में बड़े पदों पर
फरत जैदी मैं स्कूल से पढ़ाई करने के उपरांत होटल मैनेजमेंट किया तथा 35 साल तक ताज होटल में बड़े पदों पर रहे अभिव्या औरंगाबाद के एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष है जहां पर वह हजारों हजार बच्चों को अपना भविष्य बनाने में सहायता करते हैं उनकी पुत्री सैन फ्रांसिसको में हैं।
मेटल का बिजनेस
शशांक जैन मेरठ से है तथा वह अपना मेटल का बिजनेस सारू स्मेलटिंग के नाम से करते हैं जिनके उत्पादन इलेक्ट्रॉनिक्स व एयरोस्पेस में काम आते हैं। इस अवसर पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन। शाह ने कहा कि सीनियर्स का स्कूल में वापस आना हमारे लिए एक सम्मान की बात है उनकी उपलब्धियों पर तथा सभी को स्कूल के एक हिस्से के रूप में देखने में गर्व महसूस किया।
यह भी पढ़ें : Today Weather Update : सर्दी को लेकर रहे सतर्क तेजी से गिरेगा तापमान, जानिए आज मौसम का हाल
स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को धन्यवाद
इस अवसर पर, पुरातन छात्रों ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को धन्यवाद दिया। 50 साल पहले पढ़ कर निकले छात्रों का स्कूल में वापस आना एक यादगार पल बन गया, जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे। सभी गोल्डन जुबली बैच के छात्रों को पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह , विपुल सिंघल, अंकित सिंघल, ललित नौटियाल द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
1974 बैच के पुरातन छात्र
1974 बैच के पुरातन छात्रों में एरोल डी मोंटी ,राजेश नाथ मायरा, स्क्वायडन लीडर अनिल गुप्ता ,मेजर जनरल अनुराग गुप्ता, सुनील अग्रवाल, तरुण आनंद , डीएस भाटिया, संजीव शर्मा, मेजर रविंद्र सिंह, सुखबीर एस फोगाट, अनूप नंदा, तेजवीर सिंह, राजीव सुरी, भुवनेश छाबड़ा, फरहत जमाल, सुदिप्ता गौतम, विनोद कुमार कांकरा, कमांडर एसएस नार्निया, शशांक जैन, रिजु भटनागर उपस्थित रहे।
Also Read
30 Dec 2024 09:46 PM
सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) में 2100 करोड़ रुपये मेरठ के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे। इसमें मेरठ में टेक्सटाइल्स, एग्रो बेस्ड यूनिट, रेडीमेड कपड़े, शुगर इंडस्ट्रीज, फर्नीचर, मिनरल वाटर प्लॉट, पेपर मिल और मेटल इंजीनियरिंग आदि उद्योगों को बढ़ावा देने का प्लान है। और पढ़ें