दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी। एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा राधापुरम चौराहे के पास हुआ।
दिल्ली-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा : तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, एक की मौत और दूसरी घायल
Jan 14, 2025 17:02
Jan 14, 2025 17:02
दोनों युवतियां राधाबेली की ओर जा रही थीं
घटना के मुताबिक, स्कूटी पर सवार दोनों युवतियां राधाबेली की ओर जा रही थीं, तभी अचानक एक तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयावह था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवती मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी युवती ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक युवती हाथरस की निवासी थी, घायल राधाबेली की रहने वाली है
मृतक युवती की पहचान मनीषा के रूप में हुई, जो हाथरस की निवासी थी। वहीं, घायल ज्योति राधाबेली की रहने वाली बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक युवती की पहचान के बाद उसके परिवार को सूचित किया, और उनका दर्दनाक क़ेसी नुकसान महसूस किया।
टैंकर की तेज रफ्तार ने स्कूटी को पूरी तरह से रौंद दिया
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग और राहगीरों का कहना था कि हादसा देख कोई भी शख्स हिल उठा था। टैंकर की तेज रफ्तार ने स्कूटी को पूरी तरह से रौंद दिया था, और स्कूटी के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए। इस हादसे से सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता और यातायात की लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
टैंकर चालक की पहचान के लिए भी प्रयास जारी
घटनास्थल पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और टैंकर चालक की पहचान के लिए भी प्रयास जारी हैं। फिलहाल, पुलिस ने घायल युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अस्पताल भेज दिया और मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा इस बात का भी सबूत है कि तेज रफ्तार के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जो जान-माल का भारी नुकसान कर देती हैं। हालांकि, हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
ये भी पढ़े : त्रिवेणी तट पर पहला अमृत स्नान : हाथी-घोड़े और रथ पर निकले संत, भस्म लगाए नागाओं की फौज, ग्रहस्थों-कल्पवासियों ने लगाए जयकारे
Also Read
15 Jan 2025 12:19 PM
आगरा पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सदाचार एवं भ्रष्टाचार को लेकर कितनी भी सीख क्यों न दें, लेकिन पुलिस वे उनके निर्देशों एवं सीख को तवज्जो नहीं देते हैं। अभी एक पखवाड़ा पहले ही सदर पुलिस ने पुलिस... और पढ़ें