बाबा दावा करता है कि वह मुंह से चूसकर पेट की पथरी को बाहर निकाल देता है। बाबा के पास इलाज कराने गांव के लोग पहुंचते हैं। इलाज कराने के लिए बाकायदा लाइन लगती है।
नाभि से चूसकर पथरी निकालने का दावा : पाखंडी बाबा का वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- ये अंधविश्वास
Oct 03, 2024 17:40
Oct 03, 2024 17:40
- नाभि से चूसकर पथरी निकालने का दावा
- पाखंडी बाबा का वीडियो वायरल
- वीडियो वायरल होने पर हड़कंप
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का है। जिले के गुलालपुर इलाके में आए इस बाबा ने लोगों को अपने अंधविश्वास के प्रभाव में ले लिया है। बाबा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं। बाबा दावा करता है कि वह मुंह से चूसकर पेट की पथरी को बाहर निकाल देता है। बाबा के पास इलाज कराने गांव के लोग पहुंचते हैं। इलाज कराने के लिए बाकायदा लाइन लगती है।
मेडिकल साइंस से हारे, बाबा के सहारे
पथरी कोई ऐसी विकट समस्या नहीं है, जिसका इलाज संभव नहीं है। कुछ वक्त चले इलाज से इसका परमानेंट समाधान हो जाता है। लेकिन देश में अंधविश्वास इस हद तक फैला है कि एक बाबा के चूसकर पथरी निकालने का दावा करते ही लोग उसके पास पहुंच जाते हैं। बताते हैं कि लोग अपने साथ सारी मेडिकल रिपोर्ट लेकर आते हैं और बाबा उसे देखकर नाभि के पास से चूसकर पथरी निकाल देता है।
वीडियो वायरल होने पर हड़कंप
घटना का जब वीडियो वायरल हुआ, तब हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी गुप्ता ने बाबा द्वारा पथरी के इलाज के तरीके पर आपत्ति जताते हुए इसे अंधविश्वास बताया। नगवा गुलालपुर इलाके में बने मंदिर में इलाज करने वाला बाबा इसके बाद से ही फरार है। बताया जा रहा है कि लोग इलाज के लिए बाबा को खूब दान भी देते थे।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी मेट्रो : नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिलेगा लाभ, जानें किस रूट से होगी कनेक्टिविटी
यह भी पढ़ें- IIT कानपुर से पढ़ाई, फिर UPSC में सलेक्शन : जानिए कौन हैं मनोज भारती, जिन्हें प्रशांत किशोर ने बनाया पार्टी का अध्यक्ष
Also Read
22 Nov 2024 03:23 PM
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में दूध विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिरी के शक में मुख्य आरोपी और उसके साथी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ। और पढ़ें