Mainpuri News : कारगिल शहीद मुनीष कुमार के स्मारक की दीवार बिना नोटिस के तोड़ी, पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार

कारगिल शहीद मुनीष कुमार के स्मारक की दीवार बिना नोटिस के तोड़ी, पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार
UPT | पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार

Aug 30, 2024 16:26

मैनपुरी जनपद के गांव घुटारा में कारगिल शहीद मुनीष कुमार के स्मारक की दीवार प्रशासनिक अधिकारियों और भू-माफिया की मिलीभगत से बिना किसी नोटिस के तुड़वा दी गई है। इस घटना...

Aug 30, 2024 16:26

Mainpuri News : मैनपुरी जनपद के गांव घुटारा में कारगिल शहीद मुनीष कुमार के स्मारक की दीवार प्रशासनिक अधिकारियों और भू-माफिया की मिलीभगत से बिना किसी नोटिस के तुड़वा दी गई है। इस घटना ने शहीद के परिवार को गहरी पीड़ा पहुंचाई है और शहीद के प्रति अपमान की भावना को जन्म दिया है।

जानिए क्या था मामला
शुक्रवार को शहीद की पत्नी मंजू यादव अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका पति, कारगिल शहीद मुनीष कुमार, जिनका स्मारक गांव घुटारा बेवर में प्रशासन द्वारा नामित जगह पर बनाया गया था, अब बिना किसी पूर्व सूचना के तुड़वा दिया गया है। मंजू यादव ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि स्मारक की दीवार को तोड़े जाने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला। वह स्पष्ट करती हैं कि यदि उन्हें पहले सूचना दी जाती, तो वह स्वयं दीवार को तुड़वा लेती। लेकिन बिना किसी सूचना के ऐसा कदम उठाना शहीद के प्रति अत्यंत असम्मानजनक है।

प्रशासनिक कार्रवाई की मांग
मंजू यादव ने आरोप लगाया कि भूमाफिया की सहायता से और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से यह घटना घटित हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि दोषी भूमाफिया और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उनके साथ इस प्रदर्शन में उनके भाई अवनीश कुमार और अन्य पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे, जो इस अपमानजनक स्थिति से निराश और दुखी हैं। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में भी गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। ग्रामीण और शहीद के समर्थक अब इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाने और न्याय की मांग करने के लिए एकजुट हो रहे हैं।

Also Read

ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

19 Sep 2024 09:08 PM

मथुरा रेलवे स्टेशन पर युवक की अचानक मौत : ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की सीने में जलन के बाद अटैक से मौत हो गई।टिकट कटाकर ट्रेन के इंतजार में ज़िन्दगी की टिकट कट गई।घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। और पढ़ें