मैनपुरी की साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बंटी और बबली के अंदाज में डिजिटल माध्यम से लोगों को ठग कर मोटी रकम ऐंठता था। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के प्रजापति कॉलोनी निवासी तेजपाल सिंह को डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगा गया।
मैनपुरी में पकड़े गए बंटी- बबली : दिल्ली क्राइम ब्रांच का झांसा देकर करते थे ठगी, पुलिस ने खोला बड़ा राज
Jan 15, 2025 17:16
Jan 15, 2025 17:16
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी गणेश प्रसाद शाह के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त आकाश गुप्ता और तनु कश्यप का आपराधिक इतिहास है। दोनों ने खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली का पुलिस अधिकारी बताकर मैनपुरी के एक व्यक्ति से 38 हजार रुपये की ठगी की थी। गिरोह का एक सदस्य विवेक कुशवाह अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
रेप केस में भी थे शामिल
पकड़े गए आरोपियों में आकाश गुप्ता लुधियाना पंजाब का और तनु कश्यप लखनऊ की रहने वाली है, जबकि फरार अभियुक्त विवेक कुशवाह जनपद कुशीनगर का निवासी है। आरोपियों ने पीड़ित को फोन करके खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली का इंस्पेक्टर बताया और झूठा आरोप लगाया कि उसके बेटे और पांच अन्य साथियों को रेप के मामले में पकड़ा गया है।
धमकी दे वसूलते थे रकम
ठगों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर वह अपने बेटे को बचाना चाहता है तो पांच लाख रुपये दे। डर के मारे पीड़ित ने 35 हजार रुपये आरोपियों के खाते में जमा कर दिए। बाद में शक होने पर उसने पुलिस में शिकायत की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विवेक उन्हें पीड़ितों के नंबर देता था, जिसके बाद वे फर्जी बैंक खातों के माध्यम से ठगी करते थे।
Also Read
15 Jan 2025 06:49 PM
आगरा में सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन इस पर राशन माफियाओं की नजर बनी हुई है... और पढ़ें