उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 70 वर्षीय वृद्धा की निर्मम हत्या कर दी गई।
मैनपुरी में एनआरआई की मां का कत्ल : लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या, बेटा जर्मनी में, अकेले रहती थी मां
Aug 15, 2024 02:14
Aug 15, 2024 02:14
ये है पूरा मामला
घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। एक पड़ोसी युवती बेलपत्र लेने के लिए इंदुमती के घर के पास पहुंची तो उसने देखा कि दरवाजे खुले हुए थे और इंदुमती तख्त पर पड़ी हुई थीं। उनके दोनों कानों से खून बह रहा था, जो कि इस बात का संकेत था कि कुछ भयानक घटित हुआ है। युवती ने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
शव को पोस्टमार्टम के लिए
जांच में पता चला कि इंदुमती के गले से सोने की चेन, हाथों से अंगूठी, और कानों के टॉप्स गायब थे। उनके गले पर चोट के निशान भी पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि लूट के बाद उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीमों ने जांच की।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारी सीओ सुनील कुमार ने बताया कि यह घटना एक सुनियोजित लूटपाट और हत्या का मामला प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है और इस घटना की जांच की जा रही है।
Also Read
15 Jan 2025 04:39 PM
मैनपुरी की साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बंटी और बबली के अंदाज में डिजिटल माध्यम से लोगों को ठग कर मोटी रकम ऐंठता था। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के प्रजापति कॉलोनी निवासी तेजपाल सिंह को डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगा गया। और पढ़ें