मैनपुरी के बेवर से लेकर पीलीभीत तक चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के कार्य के अंतर्गत कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल गई है।
बदलता उत्तर प्रदेश : कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली मंजूरी, आठ माह तक बंद रहेगा ये रूट
Jan 01, 2025 15:13
Jan 01, 2025 15:13
ओवरब्रिज निर्माण में आ रही थी रुकावटें
राष्ट्रीय राजमार्ग का यह निर्माण कार्य सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की ओर से कराया जा रहा है। मीरानपुर कटरा से खुदागंज के बीच हाईवे चौड़ीकरण के इस प्रोजेक्ट को 2018 में मंजूरी मिली थी। हालांकि शुरुआत में वन विभाग से पेड़ हटाने में समय लगने के कारण देरी हुई। इसके बाद 2020 में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन यह भी धीमी गति से चला।
2022 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ लेकिन रेलवे की अनुमति न मिलने की वजह से ओवरब्रिज का कार्य रुका रहा। यह निर्माण कार्य जुलाई 2024 तक पूरा होना चाहिए था, लेकिन प्रक्रियागत देरी के कारण अब इसे और समय लगेगा। रेलवे द्वारा संबंधित एजेंसी को ओवरब्रिज निर्माण की अनुमति मिलने के बाद काम शुरू होने जा रहा है। इसे पूरा होने में लगभग आठ महीने का समय लगेगा।
रूट डायवर्जन
रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने से कई गांवों के लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इनमें अकबरपुर, अकबरी, फुलवा, हसनापुर, गाजीपुर, पच्चड़, कमालपुर उर्फ बख्तावरगंज, सैंदूपुर, अलियापुर, भुड़िया, कटैया, भौना, कपूरनगला, पिपरी, कपूरापुर, लिधौआ, भोजपुर, कसरक और शाहपुर खितौआ प्रमुख हैं। इन गांवों के लोग कटरा और शाहजहांपुर की ओर जाने के लिए कसरक क्रॉसिंग के पास से होकर नेशनल हाईवे तक पहुंचेंगे। बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को ग्राम कसरक से हुलासनगरा होते हुए निकाला जाएगा।
प्रशासन की योजना
सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे की अनुमति मिल गई है। निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्र के लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए रूट डायवर्जन की योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
लंबे समय से थी मांग
इस ओवरब्रिज की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, क्योंकि रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी। इसके पूरा होने के बाद न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि लोगों का समय भी बचेगा।
Also Read
6 Jan 2025 01:31 PM
फिरोजाबाद में सोमवार की सुबह मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वॉय जिला अस्पताल के गेट पर एकजुट होकर धरने पर बैठे गए। वार्ड ब्वॉय शिवम ने बताया कि उनको दो माह नवम्बर और दिसम्बर की सेलरी नहीं मिली है। पांच वर्ष से वेतन वृद्धि भी नहीं... और पढ़ें