कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह रामाधार जी देश की सेवा करते हुए शहीद हुए, हमें उन पर गर्व है। कहा कि जब सेना में कोई शहीद होता था तब नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अपने रक्षामंत्री के कार्यकाल में शहीदों के पार्थिव शरीर को अपने घर भेजने का काम किया है।
Mainpuri News : दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, सांसद डिंपल यादव ने बढ़ाया हौसला
Sep 10, 2024 21:30
Sep 10, 2024 21:30
कौन थे रामाधार सिंह यादव
बता दें कि 10 सितंबर 1995 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद रामाधार सिंह यादव आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। जिसके बाद उनके दोनों बेटों ने सेना में भर्ती होकर क्षेत्र का मान बढ़ा रहे हैं। शहीद रामाधार की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बेटे विश्वनाथ व यदुवीर ने बड़े भव्यता के साथ पुण्यतिथि का आयोजन करके मूर्ति का अनावरण करवाया। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 2000 मीटर में सभी वर्गों ने हिस्सा लिया। इसमें विजेताओं को 3100, 2100 और 1100 रुपये का इनाम रखकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। वहीं 400 मीटर की दौड़ में केवल बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इसमें 1500, 1000 और 500 रुपये का इनाम रखा गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह रामाधार जी देश की सेवा करते हुए शहीद हुए, हमें उन पर गर्व है। कहा कि जब सेना में कोई शहीद होता था तब नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अपने रक्षामंत्री के कार्यकाल में शहीदों के पार्थिव शरीर को अपने घर भेजने का काम किया है। प्रदेश में जब सपा की सरकार आई तब सपा ने अपने काम के दम पर अपनी पहचान बनाई। गुजरात मॉडल कोई काम नहीं किया। भाजपा ने यूपी के नाम को पूरी तरह ध्वस्त करने का काम किया है।
इस दौरान सैफई ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव, करहल चेयरमैन चौधरी अब्दुल नईम, जिला पंचायत सदस्य अवनीश यादव, प्रधान सुरेश बाबू यादव, जिला महासचिव रामनारायण बाथम, जिला सचिव ब्रजकुमार यादव, नेम सिंह यादव, कार्यक्रम आयोजक विश्वनाथ सिंह यादव व यदुवीर सिंह यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Also Read
22 Nov 2024 03:23 PM
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में दूध विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिरी के शक में मुख्य आरोपी और उसके साथी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ। और पढ़ें