मैनपुरी में सड़क हादसा : कार पुलिया से टकराई, नेपाली दंपती समेत तीन लोगों की मौत

कार पुलिया से टकराई, नेपाली दंपती समेत तीन लोगों की मौत
UPT | घटनास्थल की तस्वीर

Nov 06, 2024 13:48

घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब होंडा मोबिलियो कार लखनऊ से आगरा की दिशा में जा रही थी। करहल क्षेत्र में चालक की आंखें झपकीं और गाड़ी सड़क से उतरकर पुलिया से टकरा गई। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई...

Nov 06, 2024 13:48

Mainpuri News : मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में बुधवार (6 नवम्बर) की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें नेपाल के रहने वाले दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब कार चालक को झपकी आ गई, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।

आंखें झपकीं और गाड़ी पुलिया से टकराई
घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब होंडा मोबिलियो कार लखनऊ से आगरा की दिशा में जा रही थी। करहल क्षेत्र में चालक की आंखें झपकीं और गाड़ी सड़क से उतरकर पुलिया से टकरा गई। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।



गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज जारी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में नेपाल के केदार प्रसाद अधिकारी, उनकी पत्नी सीता कुमारी और एक अन्य महिला शामिल हैं। पुलिस ने मृतक दंपती की पहचान उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के आधार पर की। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज जारी है।

इस खबर को भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर के वायरल वीडियो की सच्चाई उजागर : AC का नहीं है पानी, पुजारी ने किया स्पष्ट- ठाकुर जी के स्नान का जल है

Also Read

नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

22 Nov 2024 08:42 PM

आगरा Agra News : नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें