भदोही के युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने हाल ही में लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की और भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार चक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए...
भदोही के सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप : युवा नेता ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
Nov 06, 2024 15:52
Nov 06, 2024 15:52
डिप्टी सीएम से की मुलाकात
डीएम सिंह गहरवार ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात के दौरान यह भी बताया कि जिले के सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी। इस शिकायत पर उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन गहरवार का आरोप है कि इस कमेटी ने लापरवाही बरतते हुए सीएमओ के खिलाफ उचित जांच नहीं की। गहरवार ने कहा कि सीएमओ कार्यालय आज भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, जहां बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ के कार्यकाल के दौरान यह भ्रष्टाचार बढ़ा है और विभाग में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।
प्रदेश सरकार की छवि पर नकारात्मक असर
डीएम सिंह गहरवार ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात के दौरान कहा कि सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक की कार्यशैली से प्रदेश सरकार की छवि पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। गहरवार ने उपमुख्यमंत्री से निवेदन किया कि प्रदेश की छवि को बनाए रखने और जनहित में सीएमओ का तत्काल तबादला करना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।
डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन
इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डीएम सिंह गहरवार की बातों को गंभीरता से सुना और ज्ञापन का अवलोकन किया। उपमुख्यमंत्री ने गहरवार को आश्वस्त किया कि भदोही के सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक के खिलाफ जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। डीएम सिंह गहरवार ने उपमुख्यमंत्री के आश्वासन पर संतोष जताया और उम्मीद व्यक्त की कि जल्द ही भदोही के लोगों को सीएमओ की कार्यशैली से राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई लगातार जारी रहेगी और जनहित में इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे।