समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन किया। तेज प्रताप सिंह की कुल आय 12,14,870 रुपये दर्ज की गई।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं तेज प्रताप : दो लग्जरी गाड़ियां, 2 किलो से ज्यादा के जेवरात... खातों में जमा हैं 56 लाख
Oct 22, 2024 16:27
Oct 22, 2024 16:27
तेज प्रताप सिंह की संपत्ति और आय का विवरण
हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप सिंह के पास 5 लाख रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के पास 2 लाख रुपये नकद हैं। उनके बैंक खातों में कुल 56.67 लाख रुपये जमा हैं। वहीं राजलक्ष्मी के खातों में 25.15 लाख रुपये जमा हैं। तेज प्रताप की कुल चल संपत्ति 50.37 करोड़ रुपये है, जबकि राजलक्ष्मी 1.13 करोड़ रुपये की चल संपत्ति की मालिक हैं। तेज प्रताप के पास 15 लाख और 35 लाख रुपये की दो लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके अलावा, उनके पास 2.410 किलोग्राम आभूषण हैं, जिनकी कुल कीमत 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी पत्नी के पास 15 लाख रुपये के आभूषण हैं। तेज प्रताप और राजलक्ष्मी ने अपने बेटों अभ्योदय प्रताप और जय हर्षवर्धन के नाम पर 3 लाख रुपये के पीपीएफ खाते भी खोले हैं।
ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा सिलसिला : 30 विमानों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, उतारने पड़े लखनऊ-पुणे फ्लाइट के यात्री
शेयर, बीमा पॉलिसी और लोन
तेज प्रताप के पास विभिन्न कंपनियों में शेयर भी हैं। जिनमें एलोरा एडिविल में 50 हजार रुपये, अंकुर राइस इंडस्ट्रीज इटावा में 2.90 लाख रुपये और अनुराग ऑटोमोबाइल सैफई में 54.76 लाख रुपये के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा, उनकी एलआईसी की 10 लाख रुपये की पॉलिसी भी है। तेज प्रताप ने कुछ लोन भी ले रखे हैं। जिसमें अनुराग ऑटोमोबाइल से 10 लाख रुपये और गोपाल कृष्णा कोल्ड स्टोरेज से 3.50 लाख रुपये का कर्ज शामिल है। उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के पास 240 ग्राम सोने के आभूषण हैं। जिनकी कीमत 15 लाख रुपये है। तेज प्रताप के पास 15 लाख रुपये की जीप और 35 लाख रुपये की किआ कार है। दंपति के पास नोएडा के गेटवे टॉवर में एक फ्लैट भी है।
ये भी पढ़ें : अदालत के हुक्म पर किया अमल : फैजल ने तिरंगे को दी सलामी, 'भारत माता की जय' के लगाए नारे
जमीन और अचल संपत्ति
तेज प्रताप सिंह के नाम पर लरखौर में 41.28 लाख रुपये की जमीन, मुचेहरा में 54.46 लाख रुपये, नायकपुर में 1.44 करोड़ रुपये, मढ़ैया में 20.22 लाख रुपये और अमरसीपुर में 40 लाख रुपये की जमीन है। इस प्रकार, उनकी कुल अचल संपत्ति का मूल्य 5.24 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के पास 1.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
करहल विधानसभा सीट पर सपा का मजबूत कब्जा
करहल विधानसभा सीट मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की पांच सीटों में से एक है। इस सीट पर पहली बार 1957 में विधानसभा चुनाव हुआ था। 1993 से सपा का यहां दबदबा रहा है। हालांकि, 2002 में भाजपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वे सपा में शामिल हो गए। 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट से जीत हासिल की, जिससे सपा की पकड़ और मजबूत हो गई।
Also Read
3 Dec 2024 06:18 PM
थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा गांव में 28 नवंबर को लापता हुए आठ वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया, जब पुलिस ने बंद बोरे में उसका शव बरामद किया। और पढ़ें