उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित की गई है।
यूपी सरकार का बड़ा फैसला : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित
Dec 04, 2024 00:09
Dec 04, 2024 00:09
बता दें कि 10 फीसदी भूखंड आवंटन और 2013 की भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने की मांग को लेकर अड़े किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन ने पांच सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। यह टीम राजस्व परिषद की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य करेगी। शासन स्तर पर देर रात औद्योगिक अनुभाग के सचिव अभिषेक प्रकाश ने टीम गठन का आदेश जारी किया है।
इनको शामिल किया गया कमेटी में
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर समिति के अध्यक्ष होंगे। विशेष सचिव पीयूष शर्मा, एसीईओ नोएडा प्राधिकरण संजय खत्री, एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ यमुना प्राधिकरण कपिल सिंह समिति के सदस्य होंगे। यह समिति बिंदुबार आख्या और संस्तुति एक माह में शासन को उपलब्ध कराएगी।
बता दें पिछले 25 नवंबर से किसानों के कई संगठन आंदोलन कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 26 से 28 तक उन्होंने धरना दिया। इसके बाद 29 से 1 दिसंबर तक किसान यमुना प्राधिकरण पर अपना पड़ाव डाले रहे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली कूच करने से पहले ही उन्हें नोएडा के बॉर्डर पर रोक लिया गया। इसके साथ ही कई दौर की बैठक किसानों के के साथ अधिकारियों की हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। अब शासन स्तर से समिति गठित होने के बाद किसानों की समस्या के समाधान की उम्मीद है।
Also Read
4 Dec 2024 01:26 PM
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट को वापस भेज दिया है। ऐसे में ये मामला केजीएमयू प्रशासन के गले की हड्डी बन रहा है। मृतक के परिजनों के साथ डिप्टी सीएम ने भी इस पर जिस तरह से सवाल खड़े किए हैं, उससे जांच कमेटी भी संदेह के घेरे में आ गई है। और पढ़ें