40 दिन के रंगोत्सव का शुभारंभ : ब्रज में शुरू हुआ होली धमाल, बांके बिहारी मंदिर में जमकर उड़ा अबीर गुलाल

ब्रज में शुरू हुआ होली धमाल, बांके बिहारी मंदिर में जमकर उड़ा अबीर गुलाल
UPT | बांके बिहारी मंदिर में उड़ा गुलाल

Feb 14, 2024 14:10

बांके बिहारी मंदिर में “सब जग होरी जा ब्रज में होरा” प्राचीन कहावत एक बार फिर बुधवार को बरस रहे गुलाल से चरितार्थ हुई है। बसंत पंचमी के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचे हैं...

Feb 14, 2024 14:10

Short Highlights
  • अबीर गुलाल के साथ होली पर्व की शुरुआत
  • 40 दिन तक चलता है होली उत्सव
  • बांके बिहारी मंदिर में मनाई होली
Mathura News : बसंत पंचमी के अवसर पर बुधवार को 40 दिन चलने वाली ब्रिज की होली का शुभारंभ किया है। ब्रज की होली देश में ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है। बसंत पंचमी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रंग गुलाल के साथ यह होली उत्सव शुरू हो गया है यह उत्सव 40 दिन तक चलेगा। जिसमें अलग-अलग तरीके से होली खेली जाती है। बसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी का श्रृंगार हुआ। मंदिर में आरती के बाद ठाकुर जी की ओर से उड़ाई गई प्रसादी गुलाल में सराबोर होकर भक्त होरी रे की गूंज कर रहे थे।

लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त
बांके बिहारी मंदिर में “सब जग होरी जा ब्रज में होरा” प्राचीन कहावत एक बार फिर बुधवार को बरस रहे गुलाल से चरितार्थ हुई है। बसंत पंचमी के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचे हैं। सुबह श्रृंगार आरती के बाद जैसे ही सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुर जी के चरणों में अर्पित गुलाल श्रद्धालु भक्तों के ऊपर बरसाया गया तो भक्तजन भी ठाकुरजी की इस प्रसादी में स्वयं को बार-बार रंगने को बेताब होने लगे। वहीं अपने आराध्य के संग होली खेलने का आनन्द ले रहे श्रद्धालु आनन्दित होकर जयघोष करने लगे और मन्दिर प्रांगण जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

ऐसे मनाते हैं होली
आपको बता दें कि बसंत पंचमी वाले दिन प्रसिद्ध होली की शुरूआत होती है। यह उत्सव पूरे 40 दिन तक चलता है। 14 फरवरी 2024 से लेकर महोत्सव 25 मार्च तक चलेगा। उत्सव की शुरूआत बाकें बिहारी की आरती से होती है। पहले उनको सजाया जाता है उसके बाद उनके गुलाल अर्पित कर ठाकुर जी के साथ होली खेली जाती है। पूरे मंदिर को पीले फूलों से सजाया जाता है। इस दिन के बाद से होली खेलनी शुरू हो जाती है। 40 दिन तक ब्रज में केवल गुलाल ही दिखता है। देश-विदेश के श्रद्धालु पहले से आना शुरू हो जाते हैं। पहले से अपने ठहरने की व्यवस्था करनी पड़ती है। इतनी भीड़ के कारण कमरे पहले से ही बुक हो जाते हैं।

Also Read

कहा- आईजीआरएस के मामलों का निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

20 Sep 2024 05:15 PM

फिरोजाबाद डीएम की परीक्षा में अधिकांश लेखपाल और राजस्व निरीक्षक फेल : कहा- आईजीआरएस के मामलों का निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

जिले के मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण केंद्र, ग्राम मंदावली टूंडला में आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों से सवाल पूछे, लेकिन अधिकांश कर्मचारी उनके सवालों का स... और पढ़ें