रविवार सुबह थाना छाता क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा एक तेज़ रफ्तार डीसीएम ट्रक और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत के कारण हुआ। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग घटनास्थल पर चीख-पुकार मचाते हुए मदद के लिए दौड़े।
Mathura News : डीसीएम चालक की झपकी ने ली तीन लोगों की जान, नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा
Dec 29, 2024 17:10
Dec 29, 2024 17:10
डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, सहार बरसाना निवासी पूरन और उमेश ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंट लेकर आ रहे थे। पूरन ट्रैक्टर पर बैठा था। तेज रफ्तार डीसीएम ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार आजमगढ़ निवासी चालक प्रिंस और ट्रैक्टर चालक उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूरन की इलाज के दौरान मौत हो गई। डीसीएम में बैठे दिल्ली निवासी धर्मेंद्र यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को सूचना दी।बताया जा रहा है कि डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
Also Read
31 Dec 2024 09:35 PM
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना अनुमति विज्ञापन पट लगवा रही कंपनी के विज्ञापन पटों और वाहन को नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने जब्त कर लिया... और पढ़ें