Agra News : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना अनुमति विज्ञापन पट लगवा रही कंपनी के विज्ञापन पटों और वाहन को नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। टीम ने वाहन को विज्ञापन पटों के साथ नगर निगम में खड़ा करा लिया गया है। जुर्माना अदा करने के बाद वाहन को छोड़ा जाएगा। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को जानकारी मिली थी कि वाहन संख्या UP 30 BT -1028 के माध्यम से नगर के विभिन्न स्थानों पर विज्ञापन पटों को लगाया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम से किसी प्रकार की अनुमति भी नहीं ली गयी है।
जुर्माना अदा करने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा
इस मामले का सहायक नगर आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए राजस्व निरीक्षक वैभव यादव को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अपनी टीम के साथ इस वाहन को दयालबाग क्षेत्र में विज्ञापन पट लगाते हुए पकड़ लिया। जब वाहन चालक से विज्ञापन लगाये जाने संबंधी अनुमति के प्रपत्र मांगे गये तो वह नगर निगम का कोई भी कागज नहीं दिख सका। इसके बाद टीम ने विज्ञापन पटों से लदे वाहन को जब्त कर नगर निगम में खड़ा करा दिया है। बताया जाता है कि पकड़ा गया वाहन बाराबंकी का है तथा इसके माध्यम से लखनऊ की फैब एडवरटाइजिंग कंपनी द्वारा विज्ञापन पटों को लगवाया जा रहा था। आगरा के अलावा इन विज्ञापनों को दूसरे शहरों में भी लगाया जाना था। आरआई वैभव यादव के अनुसार अवैध विज्ञापन करने पर कंपनी के खिलाफ नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना अदा करने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा।
सुभाष मार्केट सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट घोषित
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे प्लास्टिक उन्मूलन महाभियान अंतर्गत छत्ता जोन के वार्ड 92 सुभाष मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट घोषित किया गया है। वार्ड पार्षद अनुज शर्मा व जेडएसओ आशुतोष वर्मा द्वारा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण करवा कर इसकी घोषणा की गई।
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुभाष मार्केट में लगभग 498 दुकान हैं। पिछले कई दिनों से नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलेपमेंट सोसायटी द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन महाभियान अंतर्गत सभी को जागरूक किया जा रहा था व्यापारियों द्वारा स्वयं नगर निगम को शपथ पत्र भर कर उपलब्ध करवाए गए हैं। सभी व्यापारी नगर निगम के साथ सहयोग करने पर सहमत हैं।
सभी लोगों का सहयोग जरूरी
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने इस दौरान सिंगिल यूज प्लास्टिक के नुकसान गिनाते हुए कारोबारियों द्वारा नगर निगम को दिये जा रहे इस सहयोग की प्रशंसा करते हुए नगर की अन्य मार्केट एसोसिशन से भी इस महायज्ञ में आहुति देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी सिंगिल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान तीन चलाया जा रहा है। इसकी सफलता के लिए आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।
लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए गए
स्वच्छ भारत मिशन से केके पाण्डे ने बताया कि यह आगरा की इस प्रकार की यह तीसरी मार्केट है जिसे प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। इससे पहले अजीत नगर, छीपीटोला मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट घोषित किया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार सरदार बलजीत सिंह ने बताया कि आने वाले समय में आदर्श मार्केट, अपार्टमेंट, कॉलोनी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट, शैक्षिक संस्थान, पार्क, और ऑफिस घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, सुपरवाइजर अवधेश उपाध्याय, राजवीर सिंह, संवेदना डेवलेपमेंट सोसायटी की सीनियर सुपरवाइजर ज्योति राजपूत मोबलाइजर आकाश कुमार, नरगिश, अनुराधा एवं बड़ी संख्या में कारोबारी भी उपस्थित रहे। सभी ने वार्ड के सफाई कर्मचारियों का माला पहना कर उत्साहवर्धन किया गया । लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। व्यापारियों एवं नागरिकों द्वारा आगरा नगर नगर निगम की इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की।
भ्रष्टाचार के मामले को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दलीप सिंह अपने समर्थकों के साथ अनशन पर हैं। आरोप है कि जिले के अधिकारी भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं... और पढ़ें