मथुरा में हादसा : कोकिलावन के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, ट्रक ने मारी टक्कर, आठ यात्री घायल

कोकिलावन के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, ट्रक ने मारी टक्कर, आठ यात्री घायल
UPT | जिला अस्पताल में इलाज़ कराते घायल

Jul 28, 2024 12:57

कोकिलावन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा दिल्ली आगरा हाईवे पर हुआ। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना में ....

Jul 28, 2024 12:57

Mathura News : मथुरा शहर के थाना हाईवे क्षेत्र के गोवर्धन चौराहे पर फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे ट्रक ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में टेंपो सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

एक ही परिवार से हैं सभी घायल
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायलों ने बताया कि वे सभी एक ही परिवार के हैं और कोकिलावन के दर्शन कर घर लौट रहे थे। टेंपो अभी गोवर्धन चौराहे पर फ्लाईओवर के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी।

इस संबंध में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना में आठ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उनके परिजनों ने उनकी सहमति से उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर करा दिया।

Also Read

पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद

22 Dec 2024 07:46 AM

मथुरा Mathura News : पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद

एसओजी टीम ने यमुनाएक्सप्रेसवे थाना मांट क्षेत्र में 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ने में सफ़लता हाँसिल की है।जिसके खिलाफ जनपद के ज्यादतर थानों में 19 आपराधिक मुक़द्दमे दर्ज़ हैं। और पढ़ें