मथुरा के वृंदावन में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां, एक बस में आग लग गई। इस घटना में बस के यात्री खिड़कियां तोड़कर जान बचाने के लिए भागे...
वृंदावन में बस में लगी आग : महाकुंभ से लौट रहे थे यात्री, खिड़कियां तोड़कर बचाई जान, एक बुजुर्ग की मौत
Jan 14, 2025 19:41
Jan 14, 2025 19:41
बस पूरी तरह जलकर खाक
आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना ने उस स्थान पर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया और लोग घबराए हुए "बचाओ बचाओ" की आवाजें लगा रहे थे।
महाकुंभ से वापस लौट रहे थे यात्री
यह घटना तब घटी जब मंगलवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज महाकुंभ गया हुआ था। वापसी में वो वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचे थे। यात्रियों की बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी की गई थी और वे दर्शन के लिए चले गए थे। इस दौरान बस में ड्राइवर, परिचालक और एक यात्री मौजूद थे।
सिगरेट की वजह से आग लगने की संभावना
सिगरेट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में रह गए एक यात्री ने सिगरेट पीना शुरू किया और बाद में फोन आने पर सिगरेट वहीं छोड़ दी। फोन पर बात करते हुए वह बस से बाहर चला गया और सिगरेट के कारण बस की सीट ने आग पकड़ ली, जो धीरे-धीरे पूरे वाहन में फैल गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, बस में फंसे यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। वहीं कुछ यात्री अपना सामान लेने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी।
यात्रियों में मचा हड़कंप
आग लगने के बाद पर्यटक सुविधा केंद्र में हड़कंप मच गया। फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन इसकी गंभीरता को देखकर दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल टीम ने आग पर काबू तो पाया, लेकिन इस हादसे में तेलंगाना के एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। जली हुई बस में से उस बुजुर्ग का शव बरामद किया गया, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों में गहरा शोक फैल गया।
ये भी पढ़ें- प्रोफेशनल्स का सनातन की ओर बढ़ता रुझान : महाकुंभ में दिखी युवाओं की आध्यात्मिक यात्रा, मॉडल से लेकर इंजीनियर तक पहुंचे संगम
Also Read
14 Jan 2025 08:04 PM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए... और पढ़ें