वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी मन्दिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भीषण गर्मी के बीच श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे। एकादशी के दिन ठाकुरजी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
Mathura News : भीषण गर्मी में बिहारीजी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं
May 19, 2024 16:28
May 19, 2024 16:28
विद्यापीठ चौराहा से ही लगी लंबी कतार
दिल्ली एनसीआर समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु ठा. श्रीबांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। विद्यापीठ चौराहा से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। दाऊजी तिराहा से मंदिर के द्वार तक दर्शनार्थी कतार में लगे मंदिर तक पहुंचने का इंतजार करते देखे गए। भीड़ को नियंत्रित करने में जगह-जगह लगे पुलिसकर्मी दर्शनार्थियों को कुछ समय के बाद रोक-रोककर आगे मंदिर की ओर भेज रहे थे।
संकरी गलियों तक श्रद्धालुओं की भीड़ बनी
श्रद्धालु राधे-राधे की रटना और हाथ में प्रसाद लिए मंदिर पहुंचे। भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालुओं ने आराध्य बांके बिहारी के दर्शन किए। हालांकि मंदिर के अंदर तैनात निजी गार्ड श्रद्धालुओं को दर्शन करते ही निकास द्वार की ओर बढ़ा रहे थे। इसके बावजूद मंदिर में पैर रखने को जगह नहीं रही। मंदिर के चौक में और मंदिर के द्वार से संकरी गलियों तक श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।
एकादशी पर दर्शन कर होते हैं धन्य
कहा यह जाता है ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन लाभ से ही लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती हैं ।यदि एकादशी का दिन अगर बांके बिहारी के चरणों की रज मिल जाये तो फिर बात ही क्या है ।यही वजह रही कि मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही।और अपने आराध्य के दर्शन पाने के लिए लोग व्याकुल रहे जिन्होंने भीषण गर्मी के प्रकोप को भी दरकिनार कर दिया।
Also Read
23 Nov 2024 02:11 PM
फिरोजाबाद में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पंचायत सहायकों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कुछ सहायकों के कार्य को असंतोषजनक पाया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिनका कार्य खराब है... और पढ़ें