सीएजी की रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल : बीएचयू को बिजली बिल वसूली में सालाना 2.05 करोड़ का घाटा

बीएचयू को बिजली बिल वसूली में सालाना 2.05 करोड़ का घाटा
UPT | Banaras Hindu University

Oct 06, 2024 13:55

सीएजी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कैंपस के दुकानदार 9.90 रुपये और आवासीय लोग 8.25 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बीएचयू बिजली बिलों पर कोई सब्सिडी या छूट नहीं दे रहा है...

Oct 06, 2024 13:55

Short Highlights
  • सीएजी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
  • बीएचयू को हर साल बिजली बिलों की वसूली में 2.05 करोड़ का नुकसान
  • बीएचयू बिजली बिलों पर नहीं दी जाती कोई सब्सिडी या छूट 
Varanasi News : वाराणसी का बनारस हिंदू विश्वविद्यालय हर साल बिजली बिलों की वसूली में 2.05 करोड़ रुपये का नुकसान उठा रहा है। जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन बिजली 12.33 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदता है, लेकिन दुकानदारों और निवासियों से वसूली कम होती है। सीएजी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कैंपस के दुकानदार 9.90 रुपये और आवासीय लोग 8.25 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बीएचयू बिजली बिलों पर कोई सब्सिडी या छूट नहीं दे रहा है, फिर भी वसूली लागत से कम क्यों है, यह सवाल बना हुआ है।

ये है पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार, बीएचयू में 1430 आवासीय और व्यापारिक इकाइयों में बिजली की खपत होती है, जिनमें से सभी 2019-20 से 2021-22 के बीच आवंटित किए गए थे। दुकानदार हर साल 35.72 लाख रुपये और आवासीय लोग 1.69 करोड़ रुपये कम भुगतान कर रहे हैं। बीएचयू ने सीएजी को बताया है कि वह बिजली का बिल ईडब्ल्यूएसएस के परामर्श पर चार्ज करता है, लेकिन इससे नुकसान का स्पष्ट कारण समझ में नहीं आया।



एक व्यक्ति की खपत 6285 यूनिट
बीएचयू कैंपस में हर साल कुल बिजली की खपत 18.15 लाख यूनिट है, जिसमें एक व्यक्ति की खपत 6285 यूनिट होती है। दुकानदारों की औसत खपत 9304.58 यूनिट और आवासीय लोगों की 3266 यूनिट है। बीएचयू प्रशासन विद्युत वितरण निगम से 12.33 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली खरीदता है, जिससे कुल राशि 6.91 करोड़ रुपये बनती है। हालांकि, जब बीएचयू 9.90 रुपये और 8.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से वसूली करता है, तो कुल प्राप्त राशि केवल 4.88 करोड़ रुपये होती है। इस प्रकार, बीएचयू को कुल 2 करोड़ 5 लाख रुपये का नुकसान होता है।

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ के शास्त्रियों को मिलेगा मानदेय : न्यास बोर्ड ने लिया फैसला, नए पुजारी भर्ती को मंजूरी

Also Read

गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा संगम, एक ही परिसर में अजान और रामायण के दोहा पढ़े

6 Oct 2024 03:17 PM

वाराणसी लाट भैरव रामलीला : गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा संगम, एक ही परिसर में अजान और रामायण के दोहा पढ़े

बेहद हसीन वो शाम हो जाए जब... हर हिंदू में हो खुदा और मुस्लिम में राम नाम हो जाए। आदि लाटभैरव की रामलीला इस बार गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल बनी... और पढ़ें