Mathura News : एक ही रात में 50 से अधिक जगहों पर बिजली निगम के छापे

एक ही रात में 50 से अधिक जगहों पर बिजली निगम के छापे
UPT | बिजली निगम ने की कार्रवाई।

Jun 10, 2024 01:20

चीफ इंजीनियर मथुरा जोन एसके जैन के निर्देशन में एसई विजय मोहन खेड़ा एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन एसडीओ सचिन द्विवेदी एसडीओ अरविंद कुमार के अलावा मांट नौहझील कोसी छाता गोवर्धन आदि क्षेत्रों में चेकिंग कराई गई।

Jun 10, 2024 01:20

Mathura News : बिजली निगम ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा जनपद में 551 स्थानों पर चैकिंग की। यह अभियान शहर एवं देहात के अधिकतर जगहों पर चलाया गया। इस दौरान कई  स्थानों से अधिक स्थानों पर चोरी पकड़ी गई। चीफ इंजीनियर मथुरा जोन एसके जैन के निर्देशन में एसई विजय मोहन खेड़ा एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन एसडीओ सचिन द्विवेदी एसडीओ अरविंद कुमार के अलावा मांट नौहझील कोसी छाता गोवर्धन आदि क्षेत्रों में चेकिंग कराई गई। इंजीनियर अपनी-अपनी टीम सहित मौजूद रहे। वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की और अवैध केबलों को उतारा गया। कोसी के छाता में एसई प्रभाकर पांडेय ने एक्सईएन दिनेश यादवेन्दु एवं अन्य इंजीनियरों के साथ रेस्टोरेंट एवं फैमिली ढाबा चेक किए।

एक्सईएन फर्स्ट गौरव कुमार,एसडीओ नवनीत सिंह ने साइट बी क्षेत्र में एसडीओ वृंदावन संदीप वार्ष्णेय ने वृंदावन में मसानी क्षेत्र में एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत एक्सईएन अनिल कुमार पाल एसडीओ मानवेन्द्र गौतम ने बरसाना में एसडीओ राहुल चौरसिया के निर्देशन में टीम ने चेकिंग की। एसडीओ नौहझील समर्थ श्रीवास्तव ने नौहझील क्षेत्र में एवं एक्सईएन गोवर्धन वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में टीम ने गोवर्धन में कॉमार्शियल एवं अन्य कनेक्शन चेक किए। एसडीओ रिषभ शर्मा ने टीम सहित मंडी चौराहा क्षेत्र में अभियान चलाया। बिजली अधिकारियों ने चेकिंग अभियान निरंतर चलने की बात कही है। 

Also Read

41केंद्रों में 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, चप्पे -चप्पे पर रहेगी नजर

22 Dec 2024 10:39 AM

आगरा आगरा में पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन : 41केंद्रों में 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, चप्पे -चप्पे पर रहेगी नजर

आगरा में आज पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 18,000 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा 41 केंद्रों पर होगी और सुरक्षा की कड़ी निगरानी में पूरी परीक्षा प्रक्रिया को आयोजित किया जाएगा। इस बार परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी को रोकने के ... और पढ़ें