होटल में घुसकर मालिक को पीटा : मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, भाजयुमो नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, भाजयुमो नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  
UPT | मारपीट का वीडियो वायरल।

Nov 27, 2024 19:33

मथुरा में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री और उनके साथियों ने होटल मालिक को होटल में घुसकर मारा और पीटा। हमले के आरोपियों ने होटल का सामान भी तोड़ दिया।

Nov 27, 2024 19:33

Mathura News : मथुरा में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री की एक विवादित हरकत ने सभी को हैरान कर दिया। आरोप है कि प्रदेश मंत्री पवन हिंडोल साथियों के साथ होटल में घुसकर होटल मालिक की पिटाई कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



होटल मालिक की पिटाई और हमलावरों की फरारी
घटना मथुरा के कोतवाली क्षेत्र स्थित धौली प्याऊ में हुई। होटल के मालिक अंकुश पायल के अनुसार, वह पिछले चार वर्षों से एसआर रेजीरेंसी नामक होटल चला रहे हैं। रविवार रात करीब 11 बजे पवन हिंडोल, नितिन कौशिक, अभय रावत और गोपाल रावत समेत 7-8 अन्य लोग होटल पहुंचे और अचानक होटल मालिक अंकुश और उनके रिश्तेदार निशांत राजौर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने होटल के अंदर घुसकर भी अंकुश और निशांत को लोहे की रॉड से मारा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमलावरों ने केवल पिटाई ही नहीं की, बल्कि होटल के सामान को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने होटल की इंटरकोम मशीन उठा ली और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। हमलावरों के जाने के बाद होटल मालिक अंकुश ने पुलिस को सूचना दी और तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। हालांकि, तीन दिन बाद भी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मथुरा के कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार जोशी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह घटना मथुरा में एक बड़ी बहस का विषय बन चुकी है और पुलिस पर भी दबाव है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। 

ये भी पढ़े : अमेरिका से मांगी मदद, यूपी में पुलिस का एक्शन : भारतीय मूल के CEO ने लगाई गुहार, वाराणसी में परिवार की संपत्ति पर कब्जे की कोशिश, एफआईआर दर्ज

Also Read

कन्नौज सड़क हादसे में आगरा के डॉ. अनिरुद्ध की दर्दनाक मौत, 5 महीने पहले ही खरीदी थी स्कार्पियो, घर में छाया मातम

28 Nov 2024 01:06 AM

आगरा Agra News : कन्नौज सड़क हादसे में आगरा के डॉ. अनिरुद्ध की दर्दनाक मौत, 5 महीने पहले ही खरीदी थी स्कार्पियो, घर में छाया मातम

कन्नौज में हुए सड़क हादसे ने सबकी आखें नम कर दी है। इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में... और पढ़ें