अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के सीईओ आयुष जायसवाल का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में आयुष ने यूपी के वाराणसी में स्थित अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए मदद की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में कुछ लोग उनके पिता की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिका से मांगी मदद, यूपी में पुलिस का एक्शन : भारतीय मूल के CEO ने लगाई गुहार, वाराणसी में परिवार की संपत्ति पर कब्जे की कोशिश, एफआईआर दर्ज
Nov 27, 2024 18:34
Nov 27, 2024 18:34
- आयुष जायसवाल का पोस्ट सोशल मीडिया वायरल
- यूपी पुलिस ने लिया एक्शन
- परिवार की सुरक्षा के लिए CEO ने मांगी मदद
परिवार की सुरक्षा के लिए CEO ने मांगी मदद🚨 Urgent Appeal for Justice 🚨
— Ayush Jaiswal (@aayushjaiswal07) November 25, 2024
I'm in the US right now & it's so painful to see my father suffer with thugs trying to take up his property with Police literally looking the other way.
I'm posting this on behalf of my father in case X can help.
A senior citizen, Mr. Rajendra…
आयुष जायसवाल, जो पेस्टो टेक (Pesto Tech) के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा, "मैं अभी अमेरिका में हूं। यह बहुत दुखद है कि मेरे पिता की संपत्ति पर कुछ गुंडे कब्जा करना चाहते हैं। मेरे पिता को तकलीफ हो रही है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। मैं न्याय के लिए अपील करता हूं।" आयुष ने बताया कि उनके पिता 64 साल के हैं और गुंडों द्वारा परेशान किए जा रहे हैं। एक कर्मचारी के अनुसार, कुछ गुंडों ने वाराणसी में उनकी दुकान के ताले तोड़ दिए और उस संपत्ति पर कब्जा कर लिया।
यूपी पुलिस लिया ये एक्शन
आयुष जायसवाल की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। काशी जोन के उप-आयुक्त के अनुसार, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह विवाद परिवार के बीच, यानी शिकायतकर्ता और उनकी बहन के बेटे के बीच है। जांच जारी है और मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई है। पुलिस ने कहा है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
27 Nov 2024 07:29 PM
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि में स्थापित भगवान श्रीराम की बाल्यावस्था की मूर्ति का रेखांकन करने वाले उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष और काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा को महाकाल लोक की 100 से अधिक मूर्ति... और पढ़ें