शादी विवाह में गाना बजाना झगड़े का कारण बन जाता है।ऐसा ही चौमुहां में हुआ।जहाँ डीजे बजने को लेकर मारपीट हो गई।जिसमे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये
शादी में बरातियों और घरातियों में मारपीट : मथुरा में डीजे को लेकर हुई लड़ाई : लड़की पक्ष के तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
Nov 26, 2024 15:30
Nov 26, 2024 15:30
शादी समारोह में डीजे पर गाने बजाने पर हुआ विवाद
यह घटना उस समय हुई, जब थाना रिफाइनरी के गांव छायसे से चौमुहां निवासी राजकुमार की भतीजी की बरात आई थी। शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष के घर पर डीजे पर गाने बजाए जा रहे थे, जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। यह विवाद बाद में हाथापाई में बदल गया और दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए।
दो लोगों के सिर में और एक के पैर में लगी चोट
मारपीट के दौरान लड़के पक्ष के राजकुमार और उसके भाई को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि एक अन्य व्यक्ति के पैर में चोट आई। लड़की पक्ष के तीन लोगों, जिनमें मुकेश, योगेश और विनोद का नाम शामिल है, को भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी जैंत, अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि अस्पताल में भर्ती किए गए घायलों का इलाज जारी है और मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने इस विवाद को लेकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। विवाद के कारणों की जांच की जा रही है, और पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
26 Nov 2024 01:37 PM
यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी के बीच प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि "जो कुछ संभल... और पढ़ें