Lucknow Super Giants : ऋषभ पंत के आने से बदली-बदली नजर आ रही है लखनऊ की टीम, ये है नया स्कवॉड

ऋषभ पंत के आने से बदली-बदली नजर आ रही है लखनऊ की टीम, ये है नया स्कवॉड
UPT | ऋषभ पंत और आवेश खान।

Nov 26, 2024 18:11

लखनऊ ने पंत के बाद सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए खर्च किए। आवेश 9.75 करोड़ रुपये में आए। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाड डेविड मिलर 7.5 करोड़ जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श 3.4 करोड़ में जुड़े।

Nov 26, 2024 18:11

IPL-2025 Auction : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आने से पूरी टीम बदली-बदली नजर आ रही है। लखनऊ की टीम ने नए सिरे से अपना स्क्वॉड तैयार किया है। LSG ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 69 करोड़ रुपये के साथ आने के बाद 19 खिलाड़ियों को खरीदा। लखनऊ ने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर छप्परफाड़ पैसा बरसाया। फ्रेंचाइजी ने पंत को 27 करोड़ रुपये में अपना साथ जोड़ा। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने रिलीज कर दिया था। वहीं एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल डीसी का हिस्सा बन गए हैं।

LSG ने निकोलस पूरन समेत पांच खिलाड़ियों को किया था रिटेन 
लखनऊ ने पंत के बाद सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए खर्च किए। आवेश 9.75 करोड़ रुपये में आए। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाड डेविड मिलर 7.5 करोड़ जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श 3.4 करोड़ में जुड़े। एलएसजी का अब 24 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है, जिसमें 6 विदेशी हैं। एक टीम अधिकतम 25 प्लेयर रख सकती है। लखनऊ ने ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। एलएसजी ने राहुल को रिलीज कर दिया था। 2021 में डेब्यू करने वाली एलएसजी अभी तक दो बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

LSG का फुल स्क्वॉड
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौध राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।

नीलामी में इन्हें खरीदा
  • ऋषभ पंत - 27 करोड़ रुपये
  • एडेन मार्कराम - 2 करोड़ रुपये
  • डेविड मिलर - 7.5 करोड़ रुपये
  • मिचेल मार्श - 3.4 करोड़ रुपये
  • आवेश खान - 9.75 करोड़ रुपये
  • अब्दुल समद - 4.2 करोड़ रुपये
  • आर्यन जुयाल - 30 लाख रुपये
  • आकाश दीप - 8 करोड़ रुपये
  • हिम्मत सिंह - 30 लाख रुपये
  • एम. सिद्धार्थ - 75 लाख रुपये
  • दिग्वेश सिंह - 30 लाख रुपये
  • शाहबाज अहमद - 2.40 करोड़ रुपये
  • आकाश सिंह - 30 लाख रुपये
  • शाहबाज अहमद - 2.40 करोड़ रुपये
  • आकाश सिंह - 30 लाख रुपये
  • शमर जोसेफ - 75 लाख रुपये
  • प्रिंस यादव - 30 लाख रुपये
  • युवराज चौधरी - 30 लाख रुपये
  • राजवर्धन हंगरगेकर - 30 लाख रुपये
  • अर्शिन कुलकर्णी - 30 लाख रुपये
  • मैथ्यू ब्रीट्जके - 75 लाख रुपये

इन खिलाड़ियो को किया रिटेन
  • निकोलस पूरन- 21 करोड़ रुपये 
  • रवि बिश्नोई- 11 करोड़ रुपये
  • मयंक यादव- 11 करोड़ रुपये
  • मोहसिन खान- 4 करोड़ रुपये
  • आयुष बडोनी- 4 करोड़ रुपये

Also Read

शानदार प्रदर्शन के दम पर फ्रेंचाइजियों की चहेते बने लखनऊ के ये खिलाड़ी, इन टीमों से खेलेंगे

26 Nov 2024 07:31 PM

लखनऊ IPL-2025 Auction : शानदार प्रदर्शन के दम पर फ्रेंचाइजियों की चहेते बने लखनऊ के ये खिलाड़ी, इन टीमों से खेलेंगे

पिछले साल प्रदेश की अंडर-23 टीम में खेलने वाले विप्रज निगम ने सबसे पहले यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कंस की ओर से 12 मैच खेलकर 20 विकेट अपनी झोली में डाले। इस प्रदर्शन के आधार पर विप्रज ने पहले यूपी रणजी टीम और फिर टी-20 में जगह बनाकर अपनी सार्थकता साबित की।  और पढ़ें