Mathura News : छोटी उम्र में बड़े कारनामे, बन गया था पुलिस का सिरदर्द, पढ़ें हैरान करने वाली खबर...

छोटी उम्र में बड़े कारनामे, बन गया था पुलिस का सिरदर्द, पढ़ें हैरान करने वाली खबर...
UPT | जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी।

Aug 03, 2024 15:28

जीआरपी ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जिसकी उम्र22 वर्ष है।लेक़िन उस पर छोटी उम्र में 17 मुकद्दमा दर्ज हैं

Aug 03, 2024 15:28

Mathura News : जीआरपी ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसकी उम्र कम जरूर है, लेक़िन कारनामे बड़े हैं। महज 22 साल की उम्र में 17 आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आरोपी फैजी को जंक्शन रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से टीम ने चुराया गया मोबाइल फोन बरामद किया है।

परेशानी का सबब बन गया था फैजी
फैजी को जीआरपी टीम ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ से गिरफ्तार कर किया है। अलीगढ़ निवासी फैजी लंबे समय से जीआरपी के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था। थानाध्यक्ष संदीप तोमर ने बताया कि उसके खिलाफ चोरी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अलग अलग थानों में कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

ऐसे देता था वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि उसे ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनने का शौक है। वह टिकट लेकर ट्रेन में सफर करता है। रात होते ही साथियों को लेकर ट्रेन के अलग-अलग कोच में घूमकर यात्रियों की रेकी करता था। सोते हुए यात्रियों का सामान उड़ाकर फरार हो जाता था। बीते कई माह से जीआरपी की टीम को इस शातिर की तलाश थी।

Also Read

मलबा हटाने के लिए लगाई गई जेसीबी, अधिकारियों ने किया गांव में सर्वे

19 Sep 2024 08:13 PM

फिरोजाबाद पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद ध्वस्त हुए मकान : मलबा हटाने के लिए लगाई गई जेसीबी, अधिकारियों ने किया गांव में सर्वे

शिकोहाबाद के नौशहरा गांव में पटाखों के गोदाम में हुए विस्फोट के बाद ध्वस्त हुए लगभग दस मकानों के मलबे को हटाने के साथ ही क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने का कार्य जेसीबी मशीन से शुरू कर दिया गया है। और पढ़ें