मन्दिर की ज़मीन पर किया कब्जा : मथुरा में चैतन्य विहार फ्लाईओवर के निकट से ध्वस्त किया अवैध निर्माण

मथुरा में चैतन्य विहार फ्लाईओवर के निकट से ध्वस्त किया अवैध निर्माण
UPT | अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

Feb 27, 2024 14:03

वृंदावन चैतन्य विहार में स्थित रेलवे फ्लाईओवर के निकट हाल ही में बनाए गए एक ढाबे को एक मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया...

Feb 27, 2024 14:03

Mathura News (विनोद शर्मा) : वृंदावन चैतन्य विहार में स्थित रेलवे फ्लाईओवर के निकट हाल ही में बनाए गए एक ढाबे को एक मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर ढाबा संचालक और कथित भूमि स्वामी में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इसे प्रशासन की मनमानी बताया है।

यह है पूरा मामला
बताते चलें कि चैतन्य विहार फ्लाईओवर के निकट कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन बात कर एक अन्य व्यक्ति को ढाबे के लिए किराए पर दे दिया था, जिस पर उस व्यक्ति द्वारा ढाबे का निर्माण किया गया था।  इस बात की भनक जब पागल बाबा मंदिर प्रबंधन को लगी तो उक्त जमीन को मंदिर प्रबंधन की बताते हुए उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रामजीलाल समेत अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर ढाबे को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से कथित भूमि स्वामी और ढाबा संचालक में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इसे मंदिर प्रबंधन के दबाव में की गई कार्यवाही बताया है।

Also Read

ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

19 Sep 2024 09:08 PM

मथुरा रेलवे स्टेशन पर युवक की अचानक मौत : ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की सीने में जलन के बाद अटैक से मौत हो गई।टिकट कटाकर ट्रेन के इंतजार में ज़िन्दगी की टिकट कट गई।घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। और पढ़ें