Mathura News : दो पक्षों के बीच चली गोली श्रद्धालु को लगी, फायरिंग की वजह सुनकर पुलिस भी हैरान...

दो पक्षों के बीच चली गोली श्रद्धालु को लगी, फायरिंग की वजह सुनकर पुलिस भी हैरान...
UPT | फायरिंग की घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस।

Dec 30, 2024 11:02

रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत श्यामा श्याम धाम के पीछे स्थित एक गेस्ट हाउस के निकट रविवार देर रात्रि दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आमने सामने आ गए। एक पक्ष के युवक द्वारा की गई फायरिंग में एक राहगीर श्रद्धालु पैर में गोली लगने...

Dec 30, 2024 11:02

Mathura News : रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत श्यामा श्याम धाम के पीछे स्थित एक गेस्ट हाउस के निकट रविवार देर रात्रि दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आमने सामने आ गए। एक पक्ष के युवक द्वारा की गई फायरिंग में एक राहगीर श्रद्धालु पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से घायल को सिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष के युवक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

क्या है पूरा मामला
कोतवाली इलाके के रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत श्याम श्याम धाम आश्रम के पीछे स्थित सत्यम गेस्ट हाऊस के निकट पुनीत गौतम और गोपाल गौतम का पुरानी रंजिश के चलते आमना सामना हो गया। गोपाल गौतम ने बताया कि दूसरे पक्ष के पुनीत गौतम एवं अन्य युवक उस पर हमला करने के उद्देश्य से वहां पहले से घात लगाए बैठे थे। गोपाल गौतम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। उसके बाद तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे बचने के लिए वह गेस्ट हाउस में घुस गया। तभी वहां से गुजर रहे राहगीर श्रद्धालु कमल कांत शर्मा निवासी संभल के पैर में गोली लग गई।
 
आरोपियों की तलाश में पुलिस
फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायल युवक कमल कांत को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे सिम्स हॉस्पिटल मथुरा के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, गोपाल गौतम ने इस संबंध में पुनीत गौतम एवं चार पांच अन्य युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य युवकों की पहचान करने में भी जुटी हुई है।

क्या कहती है पुलिस
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गोपाल गौतम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम में गठित की गईं हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Also Read

अजीत नगर बाजार कमेटी और ट्रैफिक सपोर्ट टीम ने की बैठक, लिए गए अहम फैसले

4 Jan 2025 04:52 PM

आगरा आगरा में खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या : अजीत नगर बाजार कमेटी और ट्रैफिक सपोर्ट टीम ने की बैठक, लिए गए अहम फैसले

आगरा के खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक में समाधान की दिशा में उठाए गए कदम। और पढ़ें