श्रीराधा किशोरी धाम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव महाराज द्वारा रामलीला मंचन के कलाकारों पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विवाद का पटाक्षेप हो गया है। सोमवार रात्रि को रासलीला परिकर और संतों ने बैठक...
Mathura News : मथुरा में महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव ने अमर्यादित टिप्पणी पर क्षमा मांगी, जानें पूरा मामला...
Jul 30, 2024 10:20
Jul 30, 2024 10:20
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
परिक्रमा मार्ग स्थित वीआईपी पार्किंग के निकट स्थित एक आश्रम में आयोजित संत समाज और रासलीला परिकर की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि महामंडलेश्वर स्वामी इंद्र देव महाराज या अन्य कथा प्रवक्ताओं द्वारा कथा मंच से भगवान की महिमा और सनातन संस्कृति का प्रचार करते समय कई बार संयमित भाषा का परिचय नहीं दिया जाता है। लेकिन, सामाजिक रूप से मानवीय भूल पर क्षमा याचना करना सच्चा अपराध बोध है।
इंद्रदेव महाराज ने गलती मानी
इस प्रकरण में स्वामी इंद्रदेव महाराज ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए खेद व्यक्त किया है। इसीलिए इस विवाद को अब अधिक तूल न देकर पटाक्षेप करना चाहिए।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें