नंदगांव में एक व्यक्ति द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जाति को लेकर दीवारों पर लिखे गए बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दीवारों पर लिखे इन संदेशों में 'नंदगांव का इतिहास' शीर्षक दिया गया था, जिसमें श्रीकृष्ण को जाट जाति से जोड़ा गया।
कान्हा की जाति को लेकर फैलाई भ्रांति : नंदगांव में घरों की दीवारों पर लिखा-भगवान श्रीकृष्ण जाट थे, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
Dec 04, 2024 21:18
Dec 04, 2024 21:18
पौराणिक मान्यताओं को चुनौती देने की कोशिश
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है। लेकिन, हाल ही में नंदगांव की दीवारों पर लिखवाए गए इन बयानों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। दीवारों पर लिखे इन संदेशों में 'नंदगांव का इतिहास' शीर्षक दिया गया था, जिसमें श्रीकृष्ण को जाट जाति से जोड़ा गया।
प्रशासन ने दिखाई तत्परता
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी (एसडीएम) श्वेता सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पंचायत की ओर से दीवारों पर लिखे इन बयानों को मिटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। साथ ही, नगर पंचायत के लिपिक रामजीत की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पुलिस जांच में जुटी
बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश जारी है। दीवारों पर लिखे वक्तव्य के नीचे एक नाम 'कुंवर सिंह' और एक मोबाइल नंबर लिखा गया था। लेकिन, जब लोगों ने उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो या तो नंबर बंद मिला या किसी ने फोन नहीं उठाया। पुलिस अब दूरसंचार कंपनी से आरोपी के मोबाइल नंबर के दस्तावेज़ों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। एसएचओ ने यह भी बताया कि नगर पंचायत ने दीवारों पर लिखे गए सभी बयानों को हटा दिया है।
Also Read
4 Dec 2024 11:32 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा साले पर अचानक हमला कर दिया गया, जिसमें साले के सिर में चोट आई है तो वहीं सोनू.... और पढ़ें