भले ही जनपद में अपराधियों पर पुलिस नकेल कस रही हो किन्तु देहात क्षेत्रों में दबंग आज भी अपनी दबंगई का रौब झाड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो...
मथुरा में दबंगों के हौसले बुलंद : हथियारों से लैस बदमाशों ने विधवा महिला के घर पर बोला हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Jan 19, 2025 21:25
Jan 19, 2025 21:25
क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो थाना फरह क्षेत्र के गांव बेरी का है। जहां विधवा महिला मिथलेश के घर में पड़ोस के ही रहने वाले नेत्रपाल उर्फ़ नेता और बबलू मामूली बात को लेकर आग बबूला हो जाते हैं। और हाथों में हथियार लेकर घर पहुँच विधवा महिला के बेटे दिगम्बर आदि से मारपीट करने लगते हैं। जिसे देखकर महिला दबंगो से रहम की भीख माँगती है किंतु दबंग गाली गलौज के साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।
ये भी पढ़ें : दूल्हे ने पेश की मिसाल : ससुर की आंखों से छलक आए खुशी के आंसू, आप भी करेंगे तारीफ
'पूरे परिवार को खत्म कर देंगे'
बवाल बढ़ता देख आस पड़ोस के लोग मामले को रफा दफा करने के लिये पहुंचे तो मामला शांत हुआ। इस दौरान हाथों में तमंचा लेकर दबंगई करने वालों का वीडियो विधवा महिला ने बना लिया। जब इसकी जानकारी दबंग नेत्रपाल और बबलू को हुई तो फ़िर से झगड़ा कर जान से मारने की धमकी दे डाली। महिला से कहा कि यदि यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। दबंगों की धमकी से घबराई महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरक़त में आ गई है।
ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी : आरोपियों ने फोटो पर जूते रखकर किया पोस्ट, वायरल
रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाददरअसल, गांव निवासी मिथलेश के दोनों बेटों का पड़ोस के ही ठाकुर समाज के बबलू,और नेत्रपाल से पुराने लेनदेन को लेकर विवाद है।शनिवार की रात पुरनी बातों को लेकर गहमागहमी हुई। फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने हाथों में तमंचा लेकर घर पर धावा बोल दिया। जिसे देख लाचार महिला परिवार की सलामतीकी हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही।
Also Read
20 Jan 2025 12:07 AM
मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र की एक युवती ने पूर्व सीओ ट्रैफिक संजय कुमार वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। और पढ़ें